Latest News

पड़दा में 44.72 लाख के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे विधायक मारू

Neemuch Headlines March 30, 2021, 6:02 pm Technology

मनासा। ग्राम पंचायत में पड़दा को 31 मार्च को 10 लाख के मांगलिक भवन सहित 44 लाख 72 हजार रूपए के विकास कार्यो की सौगात मिलेगा। विधायक अनिरूद्ध (माधव) मारू इनका लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। कार्यक्रम दोपहर 12 बजे होगा। जानकारी अनुसार पड़दा में 10 लाख रूपए की लागत से मंगल भवन बनकर तैयार है। वहीं कैप निर्माण (उर्पाजन केंद्र) लागत 8 लाख 2 हजार एवं सामुदायिक स्वच्छता परिसर लागत 3 लाख 43 हजार का भी निर्माण कार्य पूरा हो गया है। 31 मार्च को आयोजित समारोह में विधायक मारू इनका लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर प्राथमिक शाला भवन सुंडी की बाउंड्रीवाल लागत 3 लाख 27 हजार रूपए, कन्या माध्यमिक विद्यालय पड़दा की बाउड्रीवाल लागत 6 लाख रूपए, मातारूंडी प्राथमिक स्कूल की बाउड्रीवाल जलागत 8 लाख रूपए एवं सीसी रोड पड़दा लागत 6 लाख रूपए का भूमिपूजन भी किया जाएगा। कार्यक्रम में जिला महामंत्री भाजपा बंशीलाल राठौर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष बद्रीलाल पटेल, मंडल अध्यक्ष कैलाश पुरोहित, पूर्व जनपद सदस्य सुभाष श्रीमाल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थिति रहेगे। पूर्व जनपद सदस्य सुभाष श्रीमाल ने सभी ग्राम वासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की हैं।

Related Post