Latest News

नकली डीजल की शिकायत पर नाकोड़ा लुब्रिकेंट फैक्टरी पर जिला प्रशासन की बड़ी रेड, हुई ऑइल सेम्पलिंग

Neemuch Headlines March 28, 2021, 9:07 pm Technology

नीमच। नाकोड़ा लुबीकेंट पर जिला प्रशासन की टीम छापामार कार्यवाही के लिए पहुंची थी। मौके पर पहुंचने के बाद कार्यवाही के दौरान फैक्टरी में मौजूद ऑयल के नमूने लिए, और जांच के लिए भेजे गए है जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब 11 बजे महू-नीमच हाईवे क्रमांक- 79 स्थित नाकोड़ा लुबीकेंट नामक डीजल और ऑयल फैक्टरी में जिला एडीएम सुनील राज नायर, एसडीएम एस.एल शाक्य और सीएसपी राकेश मोहन शुक्ल सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अमला छापामार कार्यवाही के लिए पहुंची। जिसके बाद फैक्ट्री में मौजूद ऑयल की सेम्पिलिंग की गई। बताया जा रहा है कि मौके पर ऑयल की सेम्पिलिंग के अलावा प्रशासन की टीम द्वारा फैक्ट्री में लगी मशीनों का निरीक्षण भी किया गया है।

सुत्रों से मिली जानकारी में यह सामने आया है कि फैक्ट्री में नकली बायोडीज़ल बनाया जाकर उसे दूसरे राज्यों में भेजा जा रहा था। जिसकी शिकायत पर प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा, और वहां मौजूद ऑयल के सेंपल लिए गए, जिसके बाद फैक्ट्री को सील कर दिया गया है। हालांकि अब आयल पुराना था, या नया, या यहां कोई डीजल बनाया जा रहा था, ये जांच के बाद ही पता चलेगा। क्योंकि मौके से कोई डीजल जैसी चीज़ नहीं मिली है। और न ही वहां ऐसी कोई मशीन मिली है फेक्ट्री में जो मशीन मिली है वो ऑइल लुबिकेंट की है।

Related Post