Latest News

सफाई मजदूर संघ की बैठक सम्पन्न, श्याम लाल घेंघट जिला अध्यक्ष मनोनीत, बैठक में लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय

Neemuch Headlines March 28, 2021, 3:48 pm Technology

नीमच अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ जिला शाखा की एक महत्वपूर्ण बैठक भादवा माता में आयोजित की गई बैठक के पूर्व सफाई मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने भादवामाता के दर्शन करने के पश्चात जिला सहसचिव जितेन्द्र धुलिया के निवास पर रखी गई जिसमे सर्वसम्मति से श्री श्याम लाल जी घेंघट को सफाई मजदूर संघ का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया उक्त बैठक को सबोधित करते हुए सफाई मजदूर संघ के प्रदेश सचिव गौतम लोठ ने कहा कि नीमच जिले के सफाई कर्मचारियों का ठेका प्रथा से सफ़ाई मजदूर संघ शोषण नहीं होने देगा इसके लिए पूरे जिले के सफाई कर्मचारियों के साथ सफाई मजदूर संघ खड़ा हैं हम सब मिलकर शासन प्रशासन के खिलाफ चरणबंद आन्दोलन कर संघ के माध्यम ठेका प्रथा का विरोध करेगे जिला कार्यवाहक अध्यक्ष राजेश घारू ने कहा कि वर्तमान में संघ सफाई कर्मचारियों व समाज की लड़ाई लड़ रहा है जिसमे रामपुरा कुकड़ेश्वर मनासा भादवामाता के साथ हमेशा है नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्याम लाल घेंघट ने कहाँ कि सफाई मजदूर संघ ने नीमच में सफाई कर्मचारियों की 119 आवासीय भूखण्ड की खेत क्रमांक 9 व10 पर 11 लाख 81 हजार रुपए लगभग से बाउंड्रीवाल के लिए शासन प्रशासन से लड़कर उज्जैन से राशि स्वीकृत करवाई है ऐसी कई कार्यो के लिए संघ लगातार सक्रिय हैं सफाई कर्मचारी के पद पर अन्य समाज के व्यक्तियों को हटाने व वार्ड क्रमांक 10 में वाल्मीकि समाज की भूमि पर अवैध पट्टा निरस्त करने अस्थायी सफाई कर्मचारियों का ई पी एफ काटा जाय सफाई कर्मचारियों को शासन के आदेशानुसार कर्मोउन्नति जी जानकारी उज्जैन शासन में भेजकर दिया जाये शासन के आदेश अनुसार समयामान वेतन दिया जाये व शासन के आदेश के अनुसार 75 प्रतिशत अंतिम किश्त एरियर्स की तत्काल दी जाए नीमच जिला कलेक्टर साहब से सफाई कर्मचारियों की खेत क्रमांक 9 व 10 ,वार्ड नं 10 में सामुदायिक भवन निर्माण व खेत क्र 25 में अवशेष भूखण्ड आदि तीन माँगो के संबंध में शासन को पत्र लिखवाकर भिजवाया जाएगा और शासन के आदेशानुसार विनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की माँग आदि सफाई मजदूर संघ का प्रतिनिधि मंडल भोपाल में समस्याओं को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री से मिलेगा ऐसी कई विभिन्न समस्याओं के लिए सफाई मजदूर संघ नीमच में शासन प्रशासन से समाज व कर्मचारियों के सहयोग से कर्मचारी हित में लड़ रहा है बैठक को शहर अध्यक्ष जितेन्द्र घेंघट शहर महामंत्री श्याम शरण पथरोड ने भी सबोधित किया पदाधिकारी यो ने निर्णय लिया हैं कि पिछले कई वर्षों से समाज व कर्मचारियों की माँगो को लेकर आवेदन व निवेदन किया जाता रहा है लेकिन शासन प्रशासन द्वारा निर्धारित समय में हमारी माँगो निराकरण नही किया गया और ना ही इस ओर ध्यान दिया गया है हमने इस ओर शासन प्रशासन को भी समय समय पर मांग पत्र देकर कार्यवाही करने का आग्रह किया जा चुका है लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया गया ऐसे में सफाई मजदूर संघ के द्वारा अपनी जायज माँगो लिए आंदोलन का सहारा लेना होगा समस्त सफाई कर्मचारी जिला कलेक्टर कार्यालय में एकत्रित होकर 5 अप्रैल 21 को सुबह 1 बजे जिला कलेक्टर को लिखित ज्ञापन सौंपा जाएगा उसके बाद भी हमारी माँगो पर ध्यान नहीं दिया तो सफाई मजदूर संघ के द्वारा क्रमबन्द आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी भादवामाता बैठक में उपस्थित पदाधिकारी सफाई मजदूर संघ प्रदेश सचिव गौतम लोट नवनियुक्त जिला श्याम लाल घेंघट जिला महामंत्री प्रीतम पथरोड शहर अध्यक्ष जितेन्द्र घेंघट शहर शहर महामंत्री श्याम शरण पथरोड रमेश धुलिया अशोक धुलिया बाबूलाल धुलिया जितेंद्र धुलिया पवन धुलिया विशाल शुभम अजित कैलाशी बाई सुनीता बाई ललिता देवी आदि उपस्थिति थे!

Related Post