Latest News

प्रदेश स्तरीय पंछी परिंदा दाना पानी अभियान का स्प्रिंगवूड में शुभारंभ

दिलीप भारद्वाज March 28, 2021, 8:00 am Technology

नीमच। प्रदेश स्तरीय पंछी परिंदा दाना पानी अभियान का शुभारंभ स्थानीय स्प्रिंगवुड स्कूल के स्काउट्स गाइड्स के द्वारा किया गया। हिंदुस्तान स्काउट गाइड मध्यप्रदेश के तत्वाधान में आयोजित इस प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक राज्य आयुक्त गाइड एवं स्प्रिंगवुड की डायरेक्टर सुश्री चारुलता चौबे के मुख्य आतिथ्य एवं मध्य प्रदेश के राज्य सचिव गणेश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर स्कूल के एकेडमिक डायरेक्टर राहुल पाल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में बताया कि पिछले कुछ दिनों से जारी भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप में आम आदमियों से लेकर पशु पक्षियों की दिनचर्या को अस्त-व्यस्त कर के रख दिया है गर्मी व तेज धूप से बचने के लिए मनुष्य तो अपना इंतजाम कर लेता है लेकिन बेजुबान परिंदों के पास ज्यादा विकल्प नहीं होता है ऐसे में मानव द्वारा इनके लिए कुछ किया जाता है तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता स्काउट एंड गाइड द्वारा स्कीम नंबर 36 में सकोरे भी लगवाए। इस अवसर पर डिओसी गोविंद गंधर्व एवं श्रीमती सुनीता चौधरी और राजकुमारी राठौड़ आदि उपस्थित रहे।

Related Post