Latest News

5 मध्य प्रदेश बटालियन के छात्र सैनिकों की ए प्रमाणपत्र परीक्षा हुई संपन्न

रामेश्वर नागदा March 27, 2021, 11:02 am Technology

नीमच । 5 मध्य प्रदेश इंडिपेंडेंट कंपनी एनसीसी नीमच के कमान अधिकारी कर्नल शरद मोहन सिंह के निर्देशानुसार ए प्रमाणपत्र परीक्षा का आयोजन दिनांक 25 मार्च से 28 मार्च तक आयोजन किया गया जिसमें 5मध्य प्रदेश बटालियन के अंतर्गत आने वाले विद्यालय केंद्र विद्यालय नीमच, स्प्रिंगवूड विद्यालय नीमच, उत्कृष्ट विद्यालय मल्हारगढ़, उत्कृष्ट विद्यालय गरोठ, मॉडल स्कूल भानपुरा, न्यू एकलव्य स्कूल सुवासरा, उत्कृष्ट विद्यालय जावद, इन सभी विद्यालयों में ए प्रमाणपत्र परीक्षा आर्मी स्टाफ सूबेदार अवधेश सिंह चौहान, नायब सूबेदार लक्ष्मण सावन, सीएचएम चमकौर सिंह, हवलदार भाले राव, हवलदार रघु कुमार, द्वारा सभी विद्यालयों में अलग-अलग परीक्षाएं आयोजित की गई । उक्त परीक्षा बटालियन के चीफ ऑफिसर वीरेंद्र कुमार तिवारी (ट्रूप कमांडर) के नेतृत्व में आयोजित हुई । जिसमें 350 नंबर की लिखित परीक्षा एवं 150 नंबर का प्रैक्टिकल लिया गया । 28 मार्च को सेंट थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंदसौर, श्री दलोदा पब्लिक स्कूल दलौदा एवं हाई सेकेंडरी स्कूल क्यामपुर की परीक्षा आयोजित होगी । कमान अधिकारी कर्नल शरद मोहन सिंह ने बताया कि ए प्रमाण पत्र परीक्षा पास करने वाले छात्र सैनिकों को भारतीय सेना में भर्ती हेतु 5 अंक, बी प्रमाण पत्र 10 अंक एवं सी प्रमाण पत्र पास करने वाले छात्र सैनिक को लिखित परीक्षा माफ होती है । यदि छात्र सी प्रमाण पत्र प्राप्त कर ग्रेजुएशन पुर्ण कर भारतीय सेना में एसएसबी इंटरव्यू के दौरान ऑल इंडिया लिखित परीक्षा माफ होती है सीधे इंटरव्यू देकर वह अधिकारी लेफ्टिनेंट पोस्ट पर चयन होता है । एनसीसी के समस्त छात्र सैनिकों को मैं बधाई देता हूं कि वह जीवन में ऊंचाइयों की और आगे बढ़ते रहें परीक्षा के दौरान समस्त एनसीसी अधिकारी (ट्रूप कमांडर) उपस्थित थे।

Related Post