Latest News

वैष्णव बैरागी समाज ने मध्यप्रदेश में पुजारियों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Neemuch headlines March 24, 2021, 10:02 pm Technology

नीमच । वैष्णव बैरागी समाज द्वारा मध्यप्रदेश में आए दिन पुजारियों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में व घटनाओं पर विराम लगाए जाने एव भूमि समस्या का निराकरण किए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम आज एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि नायब तहसीलदार पिंकी साठे को सौंपा जिसमें बताया गया कि मध्य प्रदेश में लगभग 68 हजार से ज्यादा मठ और मंदिर है और इन मंदिरों की सेवा के लिए प्रत्येक जिले में हजारों की संख्या में पुजारी परिवार निवास करते हैं संपूर्ण मध्यप्रदेश में यदि यह संख्या देखी जाए तो लाखों में है लाखों पुजारी ईश्वर के सामने घंटी घड़ियाल शंखनाद के बीच प्रेम की बाती से देश की उन्नति और प्रगति की मंगल कामना करते हैं परंतु दुखद बात यह है कि संसार के मंगलमय जीवन की कामना करने वाला पुजारी ही आज सुरक्षित नहीं है जिसका प्रमुख कारण शासन द्वारा बनाए गए काला कानून जो आज भी अपने फन से पुजारियों को आहत कर रहा है मध्य प्रदेश के प्रत्येक गांव में मंदिर है और मंदिर में लगी हुई कृषि भूमि भी है जिसके प्रबंधन का जिम्मा कलेक्टर के पास होता है पुजारी के पास भूमि का अधिकार नहीं है ना ही उसे कृषक का अधिकार है जिसके चलते मंदिर की कृषि भूमि और मंदिर पर आज अधिकार जमाने या कब्जा करने के लिए कई आतताइयों और भू माफियाओं की काली नजर है जिसके चलते यह लोग पुजारियों पर प्राण घातक हमले मारपीट एवं पुजारियों को गांव छोड़ने तक मजबूर कर देते हैं बीते दिनों मंदसौर जिले के ग्राम जवासिया में भी श्री राम मंदिर के पुजारी को भू माफियाओं द्वारा परेशान किया जा रहा था जिसकी शिकायत पुजारी द्वारा प्रशासन को दी गई थी परंतु प्रशासन की निष्क्रियता के चलते पुजारी इतना परेशान हो गया कि उसे आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा। वैष्णव बैरागी समाज ने ज्ञापन में मांग करी है कि प्रदेश में जितने भी मंदिर हैं उन मंदिरों से लगी कृषि भूमि पर कृषि करने का अधिकार पुजारी को दिया जाए ताकि वह अपने परिवार का पालन पोषण कर सके और ऐसे भू माफियाओं और आतताई लोगों पर कार्रवाई की जाए ताकि आने वाले समय में पुजारियों का भविष्य सुरक्षित हो सके।

Related Post