Latest News

मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अंतर्गत विधायक मारू उतरे सड़को पर, आमजनता से मास्क लगाने की अपील की

Neemuch Headlines March 24, 2021, 5:36 pm Technology

मनासा में मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान अंतर्गत पुलिस प्रशासन और अधिकारियो के साथ मास्क वितरित कर कोरोना बचाव को लेकर जागरूकता का संदेश दिया। विधायक मारू ने बिना मास्क लगाकर जा रहे वाहन चालकों व आमजन को रोका उन्हें मास्क लगाया और अपील की कोरोना से बचाव व अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा को लेकर हमेशा मास्क लगाएगे। विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारू ने कहा कोरोना से बचाव के लिए सावधानी व सुरक्षा अनिवार्य है हम सब मास्क लगाने का अनिवार्य पालन करे और शासन प्रशासन द्वारा दी गई कोविड़ 19 की गाइड लाइन का पालन करे। शासकीय अस्पताल में कोरोना टिका लगाने का काम चल रहा। कोरोना टिका पूर्ण रूप से सुरक्षित है अपनी बारी आने पर टिका अवश्य लगाए।

सभी युवाओ व आमजन से अपील है कोरोना वैक्सीन लगाने को लेकर जागरूकता फैलाए। 60 साल से अधिक उम्र वालो को नजदीकी टिका केंद्र पर ले जाए और उन्हें वेक्सीन अवश्य लगाए। इस अवसर पर राजेश लढ़ा जिला उपाध्यक्ष, बंशीलाल राठौर जिला महामंत्री, पुष्कर झंवर सांसद प्रतिनिधि, मुकेश डांगी मंडल अध्यक्ष, अजय तिवारी पूर्व मंडल अध्यक्ष, सुनील यजुर्वेदी, पंकज पोरवाल, अनूप व्यास, ओमप्रकाश कछावा, के एल डांगी थाना प्रभारी मनासा, महेंद्र वशिष्ट सीएमओ मनासा, मनोहर वर्मा तहसीलदार मनासा, बीएमओ मनासा निरूपा झा भाजपा के कार्यकर्तागण, नगर परिषद के कर्मचारी, तहसील मनासा के कर्मचारी एवं पुलिस विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post