Latest News

जावद अभिभाषक संघ में होगा कोविड वैक्सीनेशन

Neemuch Headlines March 23, 2021, 5:44 pm Technology

जावद । इक्कीसवीं सदी की मानव-जीवन में भयावह त्रासदी लाने वाली बीमारी कोविड-19 से निजात पाने के लिए कोरोना वैक्सीनेशन अत्यंत जरूरी हैं ,किन्तु देखने में आ रहा हैं कि आम नागरिक वैक्सीनेशन को लेकर अभी भी कई तरह की गलत भ्रांतियां रखें हुये हैं। इन्हीं भ्रांतियों को दूर करने के लिए व वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता लाने के लिए जावद अभिभाषक संघ में दिनांक 27 मार्च शनिवार को प्रातः 10 बजे से स्वास्थ्य परीक्षण व कोरोना वैक्सीनेशन केम्प आयोजित किया गया हैं जिसमें जावद अभिभाषक संघ के समस्त अभिभाषकगण व न्यायाधीशगण कोरोना वैक्सीन चिकित्सकों की देखरेख में लगवाएगें । वैक्सीनेशन के साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा । यह शिविर सिर्फ अभिभाषको व न्यायाधीशगणों के लिए हैं । शिविर में जावद एसडीएम राजेन्द्र कुमार सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे । वैक्सीनेशन के लिए आधार कार्ड अनिवार्य हैं । उक्त जानकारी अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विजय जोशी ने दी। उक्त कैम्प प्रदेश के कबीना मंत्री क्षैत्रीय विधायक ओमप्रकाश सखलेचा की प्रेरणा से आयोजित किया जाएगा ।

Related Post