Latest News

आज शहीद दिवस पर अपना नीमच का स्वेछिक रक्तदान, लगातार 5 वर्षो से जारी है जीवनदान का कार्य

Neemuch Headlines March 23, 2021, 12:04 pm Technology

● उन्होंने दी देश के लिए अपनी जान - क्या आप वीरो के पूण्यस्मरण पर करेंगे रक्तदान ।

● रक्तदान करने के इच्छुक हैं अपना नाम उम्र और पता 82240 56666 पर वाट्सएप या SMS करें ।

● अपना नीमच द्वारा 5 वां रक्तदान श्रद्धांजलि रक्तांजली आयोजन ।

नीमच। शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने हँसते-हँसते भारत की आजादी के लिए 23 मार्च 1931 को 7:23 बजे सायंकाल फाँसी का फंदा चूमा था. इन शहीदों की पुण्यतिथि पर प्रतिवर्ष शहीद दिवस मनाया जाता है । मात्र 23 साल की उम्र में देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर और सच्चे स्वतंत्रता योद्धाओ की पुण्यतिथि आगामी कल मंगलवार 23 मार्च 2021 को है आइए वीरो की पुण्यतिथि कल 23 मार्च 2021 मंगलवार को रक्तदान कर सच्चे मन से उन्हें श्रद्धांजलि दें और खुद पर गर्व करने का कारण बने ।

अपना नीमच बीते 4 साल से शहीद दिवस पर रक्तदान श्रद्धांजलि रक्तांजली का आयोजन करता है बीते वर्ष लॉक डाउन लगने के कारण यह आयोजन नहीं हो पाया। इस वर्ष भी करोना महामारी के प्रति सावधानी बरतते हुए रक्तदाता कल 23 मार्च मंगलवार को ( भरपेट खाना खा कर ) नीमच जिला चिकित्सालय परिसर स्थित रेडक्रॉस ब्लड बैंक पहुंचेंगे जहां अपनी सुविधानुसार

रक्तदान करते हुए सेल्फी लेंगे व अपना नीमच को भेजेंगे, रक्तदान करने वाले रक्तदाताओ के सेल्फी फोटो, नाम अपना नीमच पर प्रदर्शित किए जाएंगे जिन्हें अपना नीमच द्वारा रक्तदान ई

- सम्मान पत्र भी प्रेषित किया जाएगा।

-- रक्तांजली दिवस 23 मार्च 2021 मंगलवार

-- रक्तदान स्थल : रेडक्रॉस ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय नीमच ।

-- कोरोना नियमों का पालन करें, मास्क पहनकर रक्तदान करने पहुंचे, रक्तदान करने से पहले भरपेट भोजन अवश्य करें ।

Related Post