Latest News

दुकानदार संघर्ष समिति की पहल रंग लायी, आज से शहर में रात्री 10 बजे तक खुली रहेगी दुकाने

Neemuch Headlines March 22, 2021, 3:02 pm Technology

नीमच। आज सुबह स्थानीय गांधी वाटिका में नीमच दुकानदार संघर्ष समिति एवं कांग्रेस जनो ने विगत दिनो जनप्रतिनिधियो के दबाव में आपदा प्रबंध समिति ने रात्री 8 बजे नीमच शहर का व्यापार बंद करने का निर्णय लिया,जानकारी देते हुवे समिति के अध्यक्ष मुकेश क़ालरा ने बताया की व्यापारी बंधु इस निर्णय से काफ़ी नाराज़ थे,शहर का मार्केट रात्री दस बजे तक खुलना चाहिए इस हेतु सभी व्यापारियों एवं कांग्रेस जनो ने बेठक की,एवं ज़िलाधीश को ज्ञापन देने का निर्णय सर्वानुमती से लिया गया ।सभी कांग्रेस जन एवं व्यापारी बंधु ज़िला कलेक्ट्रेट पहुँचे,नारेबाज़ी कीएवं ज़िलाधीश महोदय से प्रतिनिधी मंडल ने मुलाक़ात की ज़िलाधीश महोदय ने माँग स्वीकार करते हुवे आज से रात्री 10 बजे तक बाज़ार खोलने पर सहमती व्यक्त कर तुरंत आदेश जारी किया,सभी व्यापारियों ने ख़ुशी व्यक्त करते हुवे व्यापारी एकता ज़िंदाबाद के नारे लगाते हुवे कांग्रेस जनो का आभार व्यक्त किया । दुकानदारो को संबोधित करते हुवे ज़िला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष राजकुमार अहीर ने कहा की कांग्रेस हमेशा प्रत्येक कार्य में व्यापारियों के साथ खड़ी रहती हे ,हम व्यापारी हित में पहले भी संघर्ष करते रहे हे एवं जब तक व्यापार दस बजे तक करने की अनुमति नहीं मिल जाती इस लड़ाई को लड़ेंगे ।वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल चोरसिया ने जोशीले अन्दाज़ में सम्बोधित करते सदेव व्यापारियों के प्रत्येक कार्य में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहती आगें भी हम विपदा में आप के साथ हे ।कार्यक्रम को ओम शर्मा,संदीप चोधरी,ओम दीवान,विमल शर्मा,भानु प्रताप सिंह,विकास गोयल ने भी व्यवसाइयो को सम्बोधित कर विचार व्यक्त किये ।बड़ी संख्या में उपस्थित होकर दुकानदारो ने अपनी पीड़ा व्यक्त की ।कार्यक्रम में मनोहर अंब,इक़बाल क़ुरेशी,मनीष चादना,मुकेश पोरवाल,सईद काले,धर्मेंद्र परिहार,गजेंद्र यादव,जगदीश पुनर,नितिन हसीजा,योगेश प्रजापति,बद्री आचार्य,मनोहर चोरसिया,सलीम क़ुरेशी,साबिर मसूदी,नरेंद्र सोनी,सोनू खेर,राकेश सोनकर,नंदकिशोर यादव उपस्थित रहे ।संचालन बब्ली तंवर ने किया,आभार सचिव हरीश चावला ने किया।

Related Post