राजस्थान के 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा, दूसरे राज्यों से आने वालों के लिए कोरोना टेस्ट जरूरी

Neemuch Headlines March 22, 2021, 7:29 am Technology

राजस्थान में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राजस्थान के 8 शहरों में रात नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला अशोक गहलोत सरकार ने लिया है. जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, सागवाड़ा और कुशलगढ़ में नाइट कर्फ्यू, रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. रात 10 बजे ही बाजार बंद हो जाएंगे.

इसके साथ ही 25 मार्च से राजस्थान में बाहर से आने वाले सभी यात्रियों के लिए 72 घंटे के भीतर की आरटी-पीसीआर निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट देना अनिवार्य होगा. एयरपोर्ट, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की जांच की जाएगी. जो यात्री बिना निगेटिव रिपोर्ट के आएंगे उन्हें 15 दिन के लिए क्वारंटीन रहना होगा. यह आदेश होली के त्योहार के दौरान रंग में भंग का काम कर सकता है, लेकिन बचाव के लिए बहुत जरूरी है.

राजस्थान सरकार की नई गाइडलाइन में कहा गया है कि कार्यालयों में कर्मचारियों को आवश्यक्ता के हिसाब से ही बुलाया जाए. नाइट कर्फ्यू उन फैक्ट्रियों पर लागू नहीं होंगी जिनमें नाइट शिफ्ट चलती है. साथ ही आईटी कंपनियां, रेस्टोरेंट केमिस्ट शॉप, आपातकालीन सेवाओं से जुड़े ऑफिस, विवाह कार्यक्रम, चिकित्सा संस्थान, बस स्टैंड, रेलवे स्चेशन और एयरपोर्ट से आने-जाने वाले यात्रियों को नाइट कर्फ्यू से छूट मिलेगी. सभी संस्थानों में मास्किंग, सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजिंग की अनिवार्य पालना सुनिश्चि करनी होगी.

शादी में सिर्फ 200 लोग हो सकेंगे शामिल:-

गाइडलाइन के मुताबिक शादी समारोह में 200 वहीं अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोग ही शामिल हो सकते हैं. विवाह की सूचना संबंधित अपखंड मजिस्ट्रेट को ईमेल के जरिए भी दी जा सकती है. प्रशासन वीडियो मांग सकता है इसलिए समारोह की वीडियोग्राफी अनिवार्य होगी. मुख्यमंत्री ने मेला और मंदिर की समितयों से आग्रह किया है कि ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था कराई जाए.

राजस्थान में बढ़ रहे मामले:-

राजस्थान में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 445 लोगों को कोरोना हुआ है, जिसके बाद में राज्यभर में कोरोना वायरस के मामले 324,948 हो चुके हैं. अब तक 2,796 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 318,842 लोग इस वायरस को मात दे चुके हैं. पिछले 24 घंटे में ही 256 लोग ठीक हुए हैं. प्रदेश में एक्टिव मामले 3310 हैं.

Related Post