Latest News

वरिष्ठ कवि स्व श्री रामनारायण राही की पुण्यस्मृति में फल बिस्किट वितरित कर गौमाता को खिलाया चारा

neemuch headlines March 20, 2021, 8:04 pm Technology

मनासा! मनासा के वरिष्ठ कवि एव शिक्षक स्व श्री रामनारायण जी राही की प्रथम पुण्य स्मृति में गौमाता में चारा खिलाया एवं चिकित्सालय में फल बिस्किट वितरित किये। जानकारी देते हुए भरत कनावर राही ने बताया कि हमारे पिताजी स्व श्री रामनारायण जी राही की प्रथम पुण्य स्मृति मनासा कॉलेज रोड स्थित गौशाला में गौमाता को चारा खिलाकर मनाई एव नगर के शासकीय चिकित्सालय में मरीजों को फल एवं बिस्किट वितरित किये।। विदित हो कि श्री रामनारायन राही शिक्षक पद पर रहते हुए समाज सेवा में अग्रणी रहे। उन्होंने कई बच्चो को मुफ्त शिक्षा भी प्रदान किये। साथ ही उन्होंने लेखन में उनकी रुचि अधिक थी।

कविता लिखने का शौक उन्हें बहुत था। कवि बालकवि जी बैरागी के साथ भी उन्होंने काव्य पाठ किया। प्रथम पुण्यतिथि पर शुभचिंतकों, साहित्यकारों सहित इष्टमित्रों ने भी शोसल मीडिया के माध्यम से श्रद्धा सुमन अर्पित किए! प्रथम पुण्य स्मृति पर आयोजन के दौरान पुत्र भरत कनावर, बहु दीपा कनावर, पौत्र हर्षित कनावर, पौत्री हर्षिता कनावर सहित कलावती नागर ललिता भँवरासिया, देवीलाल भँवरासिया, सरिता दरकानी पुष्पा खेतरा, आशा टांक, रवि नागर, शुभम, प्रतिभा, किशन आदि परिजन उपस्थित रहे!

Related Post