Latest News

सांसद सुधीर गुप्ता ने क्षेत्र की जनता से कोरोना वैक्सीन लगाने की अपील की

neemuch headlines March 20, 2021, 8:00 pm Technology

मंदसौर! सांसद सुधीर गुप्ता ने क्षेत्र की जनता से कोरोना वैक्सीन लगाने के साथ हीएहतियात बरतने का आग्रह किया। उन्होने कहां कि अभी कोरोना समाप्त नहीं हुआ है। कई राज्यों में महामारी से एक बार फिर अपने पैर पसारने शुरू कर दिए है। ऐसे में आप सभी सावधानी बरते। साथ ही उन्होने 45 वर्ष से 60 वर्ष के गंभीर रोगियों को व 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिक आवश्यक कोरोना वैक्सीन लगाएं। बुर्जुग और गंभाीर बिमारियों से लड़ने वालें नागरिकों से विशेष अनुरोध किया। सांसद गुप्ता ने कहां कि भारत में निर्मित कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। सरकार द्वारा यह निःशुल्क लगाई जा रही है। उन्होने बताया कि वैक्सीनेशन द्वितीय चरण अभियान के लाभार्थी अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र या वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर टीका लगवा सकते है। सांसद सुधीर गुप्ता ने कहां कि विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण का कार्य भारत में हुआ है जिसे देश के नागरिकों से सफल बनाया है। सरकार प्रयास कर रही है कि देश का हर व्यक्ति सुरक्षित रहे व स्वस्थ रहें। उन्होने जनता से अपील की है कि कोरोना नियमों का सही से अनुपालन करें तथा सरकार द्वारा जारी टीकाकरण का लाभ उठाएं। वर्तमान में यही सर्वोत्तम उपाय है इस गंभीर बिमारी से लड़ने का। टीका लगाने से आप तो सुरक्षित रहेंगे साथ ही आपका परिवार भी सुरक्षित रहेगा। उन्होने जनता से अनुरोध किया है कि जबभी क्रमानुसार जनता की बारी आए वह यह वैक्सीन जरूर लगाएं।

Related Post