Latest News

ग्राम पंचायत दौलतपुरा मे कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया, 60 वर्ष की आयु वाले ग्रामीणों को टिका लगा

neemuch headlines March 20, 2021, 7:26 pm Technology

जावद! ग्राम तुमड़िया मे कोरोना वेक्सीन का निःशुल्क टिके का शिविर ग्राम पंचायत परिसर मे उपस्वास्थ्य केंद्र खाती खेड़ा के द्वारा द्वारा आयोजित किया गया राज्य शासन के निर्देश पर 60 वर्ष की आयु वाले आमजन को ये टीका निशुल्क लगाया जा रहा है जिसको लेकर दौलतपुरा पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी गांव के लोगो ने इस टीके को लगवा कर लाभ लिया और कोरोना से अपने आप को सुरक्षित भी किया भाजपा के नेता और अरावली ग्रुप के अध्यक्ष मानसिंह राजपूत ओर पूर्व मार्केटिंग अध्यक्ष तेज़ सिंह जी राजपूत जनजाति सुरक्षा मंच के जिला प्रमुख मांगीलाल भील किरता ने जानकारी देते हुए बताया कि हमे पार्टी से भी निर्देश दिये थे कि उक्त शिविर में लोगो को जागरूक कर लाया जाए जिसका पालन हम सब ने किया और आसपास के सभी गांवो मे अपनी कार्यकर्ता टीम के साथ जाकर कोरोना वेक्सीन के टीके लेकर जागरूक किया और इस शिविर में ग्रामीणों को समझाइश देकर बडी संख्या मे लोगो को खुद के वाहन से ला कर टिका लगवाया इसकी जानकारी देते हुए भाजपा नेता ने बताया कि हमने घर जाकर लोगो को टीके का महत्व समझाया और जो लोग टीके के प्रति जागरूक नही थे उनको जागरूक भी किया और उनको घरों से निकाल कर शिविर तक लेकर आए ताकि लोग कोरोना से सुरक्षित रहे इस दौरान मानसिंह राजपूत और अरावली ग्रुप के सदस्यों ने कड़ी मेहनत और लगन से लोगो को जागरूक किया जिसका परिणाम ये हुआ कि लोगो मे टिके के प्रति जो भय था वो निकला और लोग बड़ी संख्या मे टीकाकरण करवाने पहुँच गए उक्त शिविर में वैक्सिनेटर श्रीमती राखी डोंगरे वेरीफिकेशन ऑफिसर महिपाल विश्नोई के साथ ही आशा कार्यकर्ता सहायक श्रीमती सन्तरा धाकड़ आशा कार्यकर्ता श्रीमती राधा सेन और श्रीमती अनिता बैरागी ने उक्त शिविर में भरपूर सहयोग किया शिविर में जिन लोगो को टिका लगा उनकी संख्या महिला पुरुष को मिलाकर 82 लोगो को टिका लग चुका था जो कि एक दिन मे आसपास के स्वास्थ्य केंद्र से ज़्यादा रहा साथ ही अरावली ग्रुप के हर सदस्य का भरपूर योगदान रहा जिनके कारण टिके को लेकर लोगो मे जागरूक फैली!

Related Post