Latest News

रतनगढ़ में फ्राड कॉल की शिकार हुई शिक्षिका श्रीमति सोनी, बैंक सम्बंधी गोपनीय जानकारी लेकर एसबीआई खाते से निकाले 20,000 रूपये

निर्मल मूंदड़ा March 19, 2021, 10:09 am Technology

रतनगढ़। पिछले कुछ महिनो से आमजन के मोबाइलों पर अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा मोबाइल कॉल कर कभी सम्मान निधी डालने के नाम पर तो कभी एटीएम बंद होने का डर बताकर बैंक संबंधी जानकारियां,आधार नंबर एवं अन्य जानकारियां मांगी जा रही है। एवं पलक झपकते ही उनके खातों से हजारों,लाखों रुपए निकाल लिए जाते हैं। पीड़ीत ठगी के शिकार व्यक्तियों द्वारा रिपोर्ट करने पर या संबंधित बैंकों में संपर्क करने पर भी इस समस्या का कोई हल नहीं निकल पाता है बैबस लाचार ठगी का शिकार हुआ व्यक्ति केवल अपनी लाचारी पर मन मसोसकर रह जाता है।जबकि समय- समय पर सरकार एवं बैंकों के द्वारा किसी भी प्रकार के फोन काल्स पर अपनी कोई भी व्यक्तिगत जानकारी नहीं देने की अपील के बाद भी कई व्यक्ति इनके शिकार हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला रतनगढ़ में शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत श्रीमती संगीता पति प्रहलाद सोनी के साथ घटित हुआ।दिनांक 15 मार्च 2021 सोमवार को दोपहर मे श्रीमती सोनी के मोबा.नं 9584505405 पर अज्ञात व्यक्ति के मो.नं 6289025738 से एक कॉल आया एवं सामने वाले व्यक्ति ने अपने आपको एसबीआई नीमच का कर्मचारी बताते हुए कहा कि मे एसबीआई की कस्टमर केयर शाखा से बोल रहा हू आज ही आपका बैंक एटीएम बंद होने वाला है एटीएम चालू रखने के लिए कृपया अपना आधार नंबर एवं फोन पर आने वाली ओटीपी बतानी होगी। शिक्षिका श्रीमती सोनी का भी खाता एसबीआई शाखा सिंगोली में होने से उनके द्वारा विश्वास कर आधार नं.व ओटीपी बता दिये गए।अगले ही क्षण उनके बैंक खाते 63026620574 से ₹20,000 निकाल लिये गए। परीक्षा एवं अन्य शैक्षणिक सम्बन्धि सभी कार्य ऑनलाइन ही चल रहे हैं जिसमे प्रतिदिन जानकारियां भेजनी पड़ती है इसीलिए श्रीमती सोनी ने विश्वास कर लिया और ठगी की शिकार हो गई इस संबंध में श्रीमती सोनी के पति प्रहलाद सोनी के द्वारा एसबीआई शाखा सिंगोली, जिला शाखा नीमच, पुलिस थाना रतनगढ़ एवं जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय नीमच में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आवेदन देकर शिकायत दर्ज करवाई गई है।

Related Post