Latest News

रतनगढ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 83 महिला पुरुषो का हुआ वैक्सीनेशन

निर्मल मूंदड़ा March 18, 2021, 8:55 pm Technology

भाजपा पदाधिकारियो ने प्रा.स्वा.केंद्र पर पहुंच लिया व्यवस्थाओं का जायजा

रतनगढ़। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक वैक्सीनेशन किया जा रहा है जिसमें 60 साल से अधिक के महिला पुरुषों के लिए और 45 से 59 साल के वे महिला पुरुष जिनको गंभीर बीमारी है जैसे कैंसर,शुगर, हाइपरटेंशन या कोरौना से रिकवर हुआ हो ऐसे पेशेंट को डॉ.के वेरिफिकेशन के बाद वैक्सीनेशन किया जा रहा है इस अवसर पर रतनगढ में कुल 83 महिला पुरुषों ने कोविड-19 का टीका लगवाया एवं अन्य महिला पुरुषों को भी कोविड-19 का सुरक्षित टीका लगवाने का सुझाव दिया। इस अवसर पर भाजपा मंडल के पदाधिकारी गण मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा, बालचंद पाटीदार, पूर्व न.प. अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा, मंडल महामंत्री पिंकेश मंडोवरा, केशव प्रसाद चारण, शिवनंदन छिपा, रामपाल सोलंकी, ओमप्रकाश मंडोवरा आलोरी सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी प्रा. स्वास्थ्य केंद्र रतनगढ पर पहुंचे एवं वहां पर पदस्थ चिकित्सक फिरोज कथट से मिलकर कोविड-19 वैक्सीनेशन व्यवस्थाओं का जायजा लिया साथ ही प्रा. स्वा.केंद्र पर चल रहे निःशुल्क हेल्थ चेकअप रूम की भी व्यवस्था देखी। इस अवसर पर फार्मासिस्ट पवन भंडारी, तारेश ग्वाला, स्टाफ नर्स चंचल प्रजापत, अनिशा मेघवाल, रितु राय, राजेन्द्र सुथार, विनोद राठौर, लालचंद भी उपस्थित थे सभी पदाधिकारियों ने क्षेत्र के 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी महिला पुरुषों से कोविड- 19 का सुरक्षित टीका आवश्यक रूप से लगाने का निवेदन किया एवं बताया कि वैक्सीनेशन कराने के लिए साथ में अपने आईडी प्रूफ आधार कार्ड या दूसरा कोई भी आईडी प्रूफ साथ में लेकर नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रातः 9 बजे से सांय 6 बजे तक वैक्सीनेशन सुविधा का लाभ लें एवं अपने परिवार और स्वयं को कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी से बचाए।

Related Post