Latest News

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के पदाधिकारियों ने सिंगोली के सर्वसमाज को महारैली में आने का दिया निमन्त्रण

Neemuch Headlines March 17, 2021, 6:50 pm Technology

  सिंगोली। वास्तविक गरीबों के पक्ष में और सरकार की योजनाओं का लाभ सभी वर्गों के वास्तविक वंचितों को दिलाने के उद्देश्य से आर्थिक आधार पर आरक्षण लागु करने की मांग को लेकर "श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना" द्वारा महारैली और जनसभा का आयोजन 18मार्च, गुरुवार को नीमच में किया जा रहा है।

जिसे सफल बनाने के लिए श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के महेंद्र सिंह राठौड़, विक्रम सिंह चुण्डावत ने सभी को महारैली का निमंत्रण एवं जानकारी देते हुए बताया की अपनी 12 सुत्रीय मांगो के समर्थन में नीमच में उक्त आयोजन 18 मार्च को स्थानीय दशहरा मैदान से प्रारम्भ होगा और भारतमाता चौराहा (फोर ज़ीरो) पर खत्म होगा । इस आयोजन में सर्व समाज के लोगों से भाग लेने की अपील करते हुए उन्होने बताया की उक्त आयोजन में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र सिंह कटार, गुजरात प्रदेश अध्यक्ष राज शेखावत और मध्यप्रदेश प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर अतिथीयों के तौर पर शिरकत करेंगे । उपस्थित करणी सेना पदाधिकारीयों ने बताया की श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना किसी भी धर्म, जाती या समाज के विरोध में नही है बल्की आरक्षण का दायरा बढ़ा कर आर्थिक आधार पर आरक्षण लागु करने की मांग करती है। ताकी सभी वर्गों व समाजों के पात्र गरीबों को लाभ मिल सके ।

अपनी 12 सुत्रीय मांगो के तहत जिसमें कोरोना की वजह से एक वर्ष बरबाद हुआ जिसके तहत मप्र के बैरोजगारों को सभी भर्तीयों में आयु सीमा में एक वर्ष की छूट बढ़ाने, EWS प्रमाण-पत्र बनवाने की जटीलताओं को समाप्त कर 3 वर्ष की वैधता करने, अतिथी शिक्षकों को नियमित करने, मप्र पूलिस आरक्षकों का ग्रेड पे बढ़ाने, EWS कोटे के तहत सरकारी कॉलेजों में सीटें बढ़ा कर नौकरीयों में प्राथमिकता के साथ लाभ देने, मप्र में सवर्ण आयोग के गठन को व्यावहारिक रूप से मुर्त रूप देने आदी की माग को लेकर उक्त महारैली व जनसभा की तैयारीयों के तहत अंचल के समस्त ठिकानों के राजपूत सरदारों व सर्वसमाज के सदस्य उक्त रैली में भाग लेगे सिंगोली से रैली 18 मार्च गुरुवार सुबह 7:30 बजे डी जे के साथ नगर भ्रमण कर निकलेगी जो सुलाबाउजी 9:00 बजे पहुचेगी वह वहां से काफिला आगे सभी को साथ लेकर 12:00 बजे दशहरा मैदान नीमच पहुचेगा इस अवसर पर सिंगोली राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के तहसील अध्यक्ष प्रदीप सिंह चुण्डावत अरनिया, उपाध्यक्ष अजीत सिंह चुण्डावत बडावदा, महामंत्री विक्रम सिंह चुण्डावत जराड, कोषाध्यक्ष शिवराज सिंह चुण्डावत जशवन्तपुरा, संयोजक तिलक सिंह चुण्डावत उम्मेदपुरा नगर अध्यक्ष जितेंद्र सिंह हाड़ा एवं राजपूत समाज सिंगोली से अध्यक्ष रतन सिंह सिसोदिया , उपाध्यक्ष गोपाल सिंह कच्छावा , कोषाध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान महामंत्री महेन्द्र सिंह राठौड़, एवं गौरव बन्ना, शुभम बन्ना, अन्तर सिंह राठौड़, संतोष सिंह सिसोदिया, विजय बन्ना सांखला, अजय बन्ना शक्तावत, औकार सिंह राठौड़, रोशन सिंह सिसोदिया, मान सिंह चौहान, गोपाल सिंह शक्तावत श्याम सिंह सांखला आदी समाजजन उपस्थित थे पदाधिकारियों ध्दारा सभी से मास्क लगाकर एवं शोश्यल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उक्त महारैली व जनसभा में उपस्थित होकर सफल बनाने की अपील सर्वसमाज एवं समस्त राजपूत सरदारों से की है।

Related Post