Latest News

शातिर डोडाचूरा तस्कर सिद्धि विनायक ढाबे का मालिक कैलाश नागदा निवासी कानका गिरफ्तार

Neemuch Headlines March 16, 2021, 7:34 pm Technology

नयागांव डोडाचुरा मामलें में थी डोडाचुरा उपलब्ध करवाने वाले की तलाश, जावद पुलिस ने किया गिरफ्तार

नीमच। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद रविन्द्र बोयट के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी जावद निरीक्षक विजय सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 23.02.2021 को आयशर ट्रक के अन्दर अजवाईन एवं सरसों के मध्य छुपाकर रखे गये 02 क्विंटल पिसा हुआ डोडाचुरा मामलें में डोडाचुरा उपलब्ध करवाने वाले शातिर डोडाचूरा तस्कर सिद्धि विनायक ढाबे के मालिक कैलाश नागदा निवासी कानका को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। प्रकरण में दिनांक 23.02.2021 को पुलिस चैकी नयागांव द्वारा सूचना पर कार्यवाही करते हुए आयशर ट्रक क्रमांक पीबी-65-एडब्ल्यू 0664 से अजवाईन एवं सरसों के मध्य छुपाकर रखे गये 02 क्विंटल पिसे हुआ डोडाचुरा को जप्त कर चालक मनदीप सिंह पिता बालोर सिंह उम्र 44 वर्ष निवासी मकान नम्बर 1428/22 फेस 11 सास नगर मोहाली जिला मोहाली पंजाब को गिरफ्तार किया जाकर पुलिस थाना जावद पर अपराध क्रमांक 79/21धारा 8/15, 25 ,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्व किया गया था।

प्रकरण में डोडाचुरा के स्त्रोतों के संबंध में विवेचना के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि संदिग्ध आरोपी कैलाश नागदा के द्वारा फर्जी सिम का उपयोग कर डोडाचूरा बेचा जाता था। जिसके संबंध में विवेचना कर साक्ष्य एकत्रित कर आरोपी कैलाश नागदा को ढाबे से पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी द्वारा वर्ष 2014 से गोपाल खटीक के नाम की सिम का इस्तेमाल तस्करी के लिए किया जा रहा था, जो पुलिस द्वारा विवेचना में गोपाल खटीक द्वारा उपरोक्त सिम का उपयोग कभी भी करना या खरीदना नही बताया गया। आरोपी कैलाश नागदा से फर्जी सिम के संबंध में पूछताछ करते पुष्कर पिता रतनलाल धाकड़ निवासी केलूखेड़ा से 500 रुपए में उक्त सिम लेना बताया और तस्करी में उपयोग फर्जी सिम व मोबाइल एवम जिस बैंक एकाउंट में तस्करी का पैसा आता है उस एकाउंट नंबर की पासबुक भी जप्त की गई। आरोपी कैलाश द्वारा फर्जी सिम का इस्तेमाल तस्करी में पकडा न जाये इसलिए किया जा रहा था। प्रकरण में आरोपी र्कलाश पिता मांगीलाल नागदा निवासी कानका पुलिस थाना जावद के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 469, 471 भादवि की धाराओं का इजाफा करते हुए न्यायालय पेश किया गया। फर्जी सिम के संबंध में पुष्कर धाकड़ को अभिरक्षा में लेकर सिम के संबंध में पूछताछ की गई, जिसने बताया कि मैं आईडिया कंपनी में फील्ड मैनेजर व सिम सेल्समैन का काम करता था मेरे रिटेलर दिलीप राठौर निवासी कानका जिसके द्वारा कंपनी का खाली फार्म के साथ उपभोक्ता का फोटो व पहचान पत्र दिया जाता था, जो फार्म मेरे द्वारा भरकर, उपभोक्ता के फर्जी हस्ताक्षर करके सिम चालू करके किसी अन्य व्यक्ति को बेचना बताता है। जिसके संबंध में और पूछताछ जारी है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जावद निरीक्षक विजय सिंह सिसोदिया व उनकी टीम उ.नि. आर.पी.मिश्रा, आर. सौरभ सिंह सैंगर, आर लक्ष्मीनारायण, आर. अचित्र सेंगर, महिला आर. अंतिम कुंवर एवं प्रधान आर. प्रदीप शिंदे (साइबर सेल), आर. लखन प्रताप सिंह (साइबर सेल) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Post