Latest News

बुधवार को 29 टीकाकरण केन्द्रों पर लगाईं जाएगी कोविड वेक्सीन, सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक लगाए जा रहे टीके

Neemuch Headlines March 16, 2021, 6:35 pm Technology

नीमच! मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेश मालवीय ने बताया कि जिले में 60 वर्ष से अधिक उम्र के और 45 से 59 साल के लोगो को कोविड का सुरक्षित टीका जिले के 25 शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों पर निशुल्क लगाया जा रहा है और चार निजी अस्पतालों में 250 रूपये शुल्क देकर आमजन टीका लगवा सकते है|

भीड़ और असुविधा से बचने के लिए अपने मोबाइल से स्वयं पंजीयन कर सकते है| कोविन पोर्टल पर लिंक selfregistration.cowin.gov.in पर जाकर मोबाइल नम्बर ,आधार नम्बर दर्ज कर पंजीयन करें |

17 मार्च बुधवार को जिले के इन केन्द्रों पर होगा टीकाकरण :- जिले में निर्वाचन के दोरान बनाए गए पोलिंग बूथ वार कोविड टीकाकरण केन्द्रों की टेगिंग की गई है। आमजन अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर टीका लगाए। नीमच नगर के निर्वाचन के दोरान पोलिंग बूथ क्रमांक 14,15 और 16 के लोग टीका महिला बस्ती गृह नीमच में लगवाए। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नीमच सिटी में नीमच सिटी रोड और आस पास केलोग टीका लगवा सकते है| सिविल हास्पिटल जावद में माध्यमिक शाला भवन एवं प्राथमिक शाला भवनं बावल नई के लोगो को लगेगा टीका। सिविल हास्पिटल रामपुरा में ग्राम दुधलाई, खेतपालिया के आमजन, जीरन सीएचसी में पोलिंग बुथ क्र 12,13,14 जीरन के आमजन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंगोली में ग्राम बहोदा के आमजन, पुराना नेत्रालय मनासा में स्वामी विवेकानंद 8 के आमजन, पालसोड़ा पीएचसी में ग्राम पालसोड़ा के आमजन ,नयागांव पीएच सी में हायर सेकंडरी स्कुल एवं कन्या मिडिल स्कुल नयागांव के आमजन ,अठाना पीएचसी में बालक विद्यालय अठाना, महिला ट्रेनिंग सेन्टर अठाना, पोस्ट ऑफिस अठाना के आमजन ,सरवानिया महाराज पीएचसी में रानावत होस्टल,इनोसेंट स्कूल शिवमंदिर के पास, सरस्वती शिशु मंदिर देव नारायण गली सरवानिया महाराज के आमजन,लासुर पीएचसी में प्राथमिक स्कूल नयाभवन लासुर के आमजन, डिकेन पीएचसी में प्राथमिक स्कूल भवन गुडाहोला डिकेन,हायर सेकंडरी स्कूल, भाटवाडा चोक सामुदायिक भवन डिकेन के आमजन,रतनगढ पीएचसी में माहेश्वरी धर्मशाला रतनगढ, सरस्वती शिशु मंदिर रतनगढ, प्राथमिक स्कूल सांदा के आमजन ,जाट पीएचसी में मिडिल स्कूल जाट, मिडिल स्कूल कुंथाली के आमजन,कांकरियातलाई पीएचसी में प्राथमिक स्कूल काकरिया तलाई, मिडिल स्कूल बोरदिया के आमजन,अथवाकलां पीएचसी में ग्राम डाबडाखुर्द, अथवाकलां के आमजन, झांतला पीएचसी में प्रा.मा.वि. झांतला के आमजन, कदवासा पीएचसी में प्राथमिक स्कूल अरनिया, देवीपुरा आबाद के आमजन,कुकडेश्वर पीएचसी में वार्ड राजगुरु 10, महर्षि विवेकानंद 11, रानी लक्ष्मीबाई 12 के आमजन, महागढ़ पीएचसी में महागढ़ पोलिंग बूथ क्र.118,119 के आमजन, पड़दा पीएचसी में ग्राम पड़दा के आमजन, कंजार्डा पीएचसी में ग्राम कंजार्डा के आमजन कोविड का टीका लगवाए| निजी हॉस्पिटल जहां पर 250 रूपये शुल्क देकर कोविड टीका लगवा सकते है।गोमाबाई नेत्रालय नीमच, गुप्ता नर्सिंगहोम, भंडारी नेत्र चिकित्सालय और चोरडिया हॉस्पिटल नीमच में कोविड का टीका लगाया जा रहा है।

Related Post