Latest News

आपके द्वार आयुष्मान अभियान के तहत निशुल्क बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड

Neemuch Headlines March 16, 2021, 6:33 pm Technology

नीमच! आयुष्मान भारत,निरामयम,योजना का लाभ अधिकाधिक लोगो को दिलाने के लिए 31 मार्च 2021 तक, आपके द्वार आयुष्मान अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत आयुष्मान भारत योजना के पात्र लोगो की पहचान कर निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे है| जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतो में शिविर लगवा कर जिला प्रशासन द्वारा आमजन के निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाए जा रहे है| 16 मार्च को जिले में कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल और जिला पंचायत सीईओ आशीष सांगवान के निर्देशन में 36 ग्राम पंचायतो में आयुष्मान शिविरों का आयोजन कर, बड़ी संख्या में आमजनो के आयुष्मान कार्ड बनाए गए | आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु आशा सहयोगी,आशा कार्य कर्ताओं,आंगनवाड़ी वर्कर द्वारा लोगो को मोबीलाइज कर आमजन को जागरूक कर, लोगो के कार्ड बनवाए जा रहे है| कामन सर्विस सेंटर के वीएलई के द्वारा ग्राम पंचायत भवन में सभी पात्र लोगो के कार्ड बनवाए जा रहे है | जिले में 16 मार्च मंगलवार को नीमच विकासखंड के ग्राम पंचायत अमावली जागीर, बमोरी, दलपतपुरा, धामनिया, हरनवदा, महुडिया, अरनियाबोराना, जमुनियाकलां, कूचडोड, बोर्दियाकलां, दारु, घसुंडीबामनी, थाडोली, बोरखेडी पानेरी, बोरखेडीकलां, जावद विकासखंड के अथवाबुजुर्ग, आंकली, आलोरी, कांकरिया तलाई, खातीखेड़ा, परलाई, बधावा, बसेडीभाटी, मांडा, मोरवन, लुहारियाजाट, सरवानिया मसानी, मनासा विकासखंड के ग्राम, अरनिया ढाणी, खानखेडी, चोकडी, डांगडी तलाऊ, डेथल, बरखेडा, बावडा, रायसिंहपुरा में कार्ड बनाये गए| सभी संबल कार्डधारी, खाद्यान्न पर्चीधारक एवं एसे लोग जोएसई सीसी सूची में जिनका नाम शामिल हे उनके कार्ड बनाये जा रहे है, अधिक जानकारी के लिए एवं पात्रता की जाँच भी कामन सर्विस सेंटर पर समग्र और आधार दिखाकर की जा सकती है| विदित हो कि आयुष्मान योजना में प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख तक इलाज शासन द्वारा मुफ्त कराया जाता है| अधिक जानकारी ले लिए 14555 टोल फ्री नम्बर संपर्क करें|

Related Post