Latest News

स्वच्छ गांव-हरा गांव अभियान के तहत कार्यशाला संपन्न

Neemuch Headlines March 16, 2021, 6:11 pm Technology

नीमच! नेहरु युवा केंद्र (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) नीमच जिला युवा अधिकारी सुश्री शालिनी तिवारी की अध्यक्षता में स्वच्छ गांव-हरा गांव अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित की गई| सुश्री शालिनी तिवारी ने कहा,कि कार्यशाला का उद्देश्य गाँव में स्वछता और पौधारोपण को बढावा देना है| मुख्य अतिथि डा.सी.पी.पचौरी ने ग्रामस्तर पर हरियाली व स्वछता सुनिश्चित करने हेतु योजनाओं की जानकारी दी।उन्होंने कृषि आय दुगनी करने के विभिन्न माध्यमों की जानकारी दी। डा.पी.एस.नरूका ने कम्पोस्ट खाद के बारे में जानकारी दी। वैज्ञानिक डा.एस.एस.सारंगदेवोत ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना एवं वैज्ञानिक जोधपालसिंह ने जैविक खेती के बारे में बताया| कार्यक्रम में स्वयं सेवक अरपिता पामेंचा,रितेश टेलर,राहुल कछावा, खुशबू पाटीदार, कविताशर्मा एवं युवा मंडल सदस्य उपस्थिति थे!

Related Post