Latest News

पीएम आवास के लिए जमा अग्रिम राशि संबधित आवेदकों को लौटाई जाए-कलेक्टर मयंक अग्रवाल कलेक्‍टर ने की जनसुनवाई-70 लोगों की सुनी समस्‍याएं

Neemuch Headlines March 16, 2021, 6:09 pm Technology

नीमच! प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नपा.द्वारा निर्माणाधीन आवासों के आवंटन के लि‍ए आवेदन करने वाले आवेदकों की जमा अग्रिम राशि की एफडी वापिस लौटाई जाए। यह निर्देश कलेक्‍टर मंयक अग्रवाल ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए नपा.सीएमओं को दिए। जनसुनवाई कालेज रोड नीमच सिटी के मोहनलाल मेघवाल ने नपा. द्वारा जमा एफ.डी. नही लौटाने के संबंध में कलेक्‍टर से निवेदन किया था। इस पर कलेक्‍टर अग्रवाल ने सीएमओं श्री सी.पी.राय को अग्रिम राशि की एफ.डी.संबंधित को लौटाने के निर्देश दिए है। जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ आशीष सांगवान ने भी लोगों की समस्‍याएं सुनी और उनका निरारकरण करने के निर्देश संबधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में कलेक्‍टर ने 70 लोगों से भेंट कर उनकी समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों दिए है। जनसुनवाई में कलेक्‍टर अग्रवाल ने गायत्री मंदिर रोड व्‍यापारी संघ के अध्‍यक्ष भरत पटेल के आवेदन पर गायत्री मंदिर रोड के व्‍यापारियों, दुकानदारों की मूल-भूत समस्‍याओं का समाधान करने निर्देश भी एसडीएम नीमच एंव सीएमओ नपा नीमच को दिए। जनसुनवाई में डीकेन के लक्ष्‍मण सिंह जाट ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने,जावद की शमीम- मो.उमर ने स्‍वामित्‍व की भूमि का कब्‍जा दिलाने, मनासा की मंगलाबाई ने रोजगार हेतु गुमटी लगाने की अनुमति देने, बं.नं.55 नीमच के मोहम्‍मद ईकबाल ने भूखण्‍ड पर अवैध कब्‍जा करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, मनासा की पूनिबाई ने पुत्रियों के विवाह हेतु आर्थिक सहायता दिलाने, नीमच तांगा अड्डा की काजलदेवी धामेचा ने भूखण्‍ड का कब्‍जा दिलाने एवं नलखेडा के बंटी शर्मा ने पात्रता पर्ची में परिवार के सदस्‍यों का नाम जोडने हेतु अपना आवेदन प्रस्‍तुत किया। इसी तरह गिरदौडा के रूपचन्‍द्र शर्मा, नीमच के सलीमखान, कुकडेश्‍वर की नाराणीबाई खाती, मोनाबाई, सुवाखेडा के रतनलाल गायरी,नयागॉव के हमीदखॉ, जीरन के भगतराम मीणा, परलाई के कानाभील, डूंगलावदा के राधेश्‍याम नायक,केलूखेडा के कारूलाल मेघवाल,सेमली जागीर के भेरूलाल मीणा, अरनिया मानगीर के लक्ष्‍मीनारायण कुमावत, खोर की लक्ष्‍मीबाई मेघवाल, कुंदवासा की ललिताबाई, चन्‍द्रकलाबाई खाती, मूलचंद मार्ग नीमच की शारदाबाई आदि ने भी अपना आवेदन प्रस्‍तुत कर समस्‍याएं सुनाई।

Related Post