Latest News

मानवता की मिसाल बनी ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स एंड सोशल जस्टिस कॉंसिल, सड़क पर घायल व्यक्तियो को पहुँचाया अस्पताल

Neemuch Headlines March 16, 2021, 3:26 pm Technology

नीमच। ज्ञात हो कि दिनांक 14.3.21 को ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स एंड सोशल जस्टिस कॉंसिल की सिंगोली तहसील इकाई का होली मिलन समारोह की बैठक संम्पन हुई थी, जिसमे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में गौरवशाली महिलाओं का भी सम्मान किया गया था इतना तो सभी जानते है किंतु वहीँ बैठक के पहले जिला टीम द्वारा एक व्यक्ति की जान बचा कर संस्था के नाम के अनुरूप मानवता की मिसाल कायम की। हुआ यूं जब ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स एंड सोशल जस्टिस कॉंसिल की जिला टीम नियत होली मिलन समारोह के लिए जावद से सिंगोली के लिए जा रही थी तब ग्राम ताल और सिंगोली के दरमियान दिल को दहला देने वाली एक घटना घटी जिसमे एक दो पहिया वाहन को स्कूल बस ने ऐसी टक्कर मारी कि दो पहिया वाहन पर पीछे बैठे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए और वहां खड़े लोग तमाशा देख रहे थी उसी दरमियान ऑल इंडिया हुमन राइट्स सोशल जस्टिस एंड काउंसलिं की टीम वहां से सिंगोली में होली मिलन समारोह बैठक आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने निकली, जिसमें जिला अध्यक्ष आशीष बग जिला महामंत्री अमर बग एवं जावद तहसील अध्यक्ष आशीष राव कदम एडवोकेट तीनों साथ जा रहे थे वही भीड़ देखकर रुके और तुरंत 100 नंबर को डायल कर बुलाने की कार्यवाही की घायल व्यक्ति को स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाने के लिए हमारे वाहन में लिया इतने में 100 डायल वाहन उपलब्ध हो गया उसमें पुलिस आरक्षक कन्हैया लाल और उनके चालक समय पर पहुंचे घायल व्यक्ति को प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया वही इलाज किया गया घायल व्यक्ति को तीन से चार जगह अलग-अलग टांके आए। वही देखा गया कि उप स्वास्थ्य केंद्र में दवाइयों और इंजेक्शन की कमी देखी गई वहां का स्टाफ भी पूर्णतः उपस्थित नहीं था। पिछले 24 घंटे में 7 एक्सीडेंट केस वहां आए और उसमें से यह केस को भी कोटा रैफर किया गया। घायल व्यक्ति का नाम हीरालाल पिता ख्यालीराम मीणा ग्राम गुंजालिया रतनगढ़ निवासी पीछे बैठे हुए व्यक्ति का नाम व साथ वाले व्यक्ति ने अपने को संभाल कर के मदद मांगी और उसी समय ऑल इंडिया हुमन राइट्स एंड सोशल जस्टिस की टीम द्वारा शीघ्र स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया वही सिंगोली तहसील उपाध्यक्ष संदीप शर्मा सह सचिव सुश्री मिली खान भी आए, घायल व्यक्ति का उपचार करवा कर उसे उसी शाम कोटा रैफर कर दिया गया।

इनका कहना है:-

हंड्रेड डायल के द्वारा प्राथमिक उपचार कराया जाता है। मगर किसी के द्वारा कोई भी रिपोर्ट नहीं कराई है तो कैसे कार्यवाही की जाए रिपोर्ट कराने के पश्चात कार्यवाही की जाएगी सबसे पहले व्यक्ति का उपचार कराना जरूरी है। -आनंद सिंह आज़ाद, थाना प्रभारी सिंगोली

Related Post