Latest News

रेवास देवड़ा मार्ग का होगा चौड़ीकरण, 8 करोड़ रूपये हुए स्वीकृत, अनेक गांवों के साथ ही शहरी आबादी को भी होगा लाभ

Neemuch Headlines March 16, 2021, 10:11 am Technology

मन्दसौर। विधानसभा क्षेत्र के राजस्थान को जोड़ने वाले 16 किलोमीटर के रेवास देवड़ा मार्ग के चौड़ीकरण का रास्ता साफ हो गया है। इसकी स्वीकृति मिलते हुए करीब 8 करोड़ रुपये की मंजूरी मिल गई है। विभिन्न गांवों बुगलिया,घटावदा, रेवास देवड़ा, नौगांवा, रिंदवन होते हुए राजस्थान की ओर जाने का यह मार्ग कई दिनों से चौड़ीकरण की प्रतीक्षा में था। वरिष्ठ विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने बताया कि पिछले दिनों इस मार्ग के उन्नयन चौड़ीकरण को लेकर राज्य शासन से अनुरोध किया गया था। श्री सिसौदिया ने बताया कि इस मार्ग के गांव के मध्य का पोर्शन सीमेंट कंक्रीट भी होगा तथा पूरे मार्ग पर जो संकीर्ण पुलियाएं है वह भी चौड़ी होंगी। सिसौदिया ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तृतीय चरण में मार्ग चौड़ीकरण को लेकर यह मार्ग राज्य शासन के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा स्वीकृत कर दिया गया है। विधायक सिसौदिया ने इस कार्य की स्वीकृति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया तथा सांसद सुधीर गुप्ता के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Related Post