Latest News

अधिक लाभ का लालच देकर रूपये निवेश करवाने एंव राशि वापस नहीं करने वाली कं. साई स्पेयर्स किएशंस लिमीटेड व श्री साई एस्टर इन्का लिमीटेड खिलाफ नीमच सिटी थाने में अपराध पंजीबद्ध

Neemuch Headlines March 16, 2021, 9:58 am Technology

पुलिस की आमजन से अपील अन्य कोई अगर इन कम्पनियो से प्रताड़ित है तो थाने पर करे सूचित

नीमच। पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ला के मार्गदर्शन एमें चलाए जा रहें अभियान के निक्षपको को अधिक लाभ का लालच देकर रूपये निवेश करवाने एंव निक्षपको के 1,11,56,922 (कुल एक करोड ,ग्यारह लाख छप्पन हजार नौ सो बाईस रु) नियत अवधि पुर्ण होने पर राशि वापस नही करने वाले आरोपियों के खिलाफ थाना नीमचसिटी पर अपराध कमांक 145/21 धारा 420,34 भादवि धारा 4,6 (1) म0 प्रo निक्षेपको के हितों का संरक्षण अधिनियम 2000 का पंजीबद्ध की विवेचना में लिया गया ।

घटना का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि नपुअ कार्यालय नीमच में आवेदक महिपाल सिंह पिता कुँवरसिंह राठौड नि.ग्राम डांसिया हाल मुकाम इंदिरा नगर डी-9 क्लासिक काउन सिटी नीमच आदी-01 द्वारा अनावेदक गण सुरेशलाल श्रीवास्तव, लक्ष्मी पति सुरेशलाल श्रीवास्तव नि.चिचवंण पुणे, रितेश श्रीवास्तव पिता सुरेशलाल श्रीवास्तव एंव विवेक श्रीवास्तव पिता सुरेशलाल श्रीवास्तव निवासियान चिचर्वण पुणे के विरूद्ध साई स्पेयर्स किएशंस लिमीटेड व श्री साई एस्टर इन्का लिमीटेड कि कंपनिया बनाकर लोगो से रूपये निवेश करवाकर अधिक लाभ का प्रलोभन देकर राशि वापस न कर धोखाधड़ी करने के संबंध में आवेदन दिया गया था जिसकी गहनता से जांच का आदेश पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा द्वारा दिया गया ।शिकायत जांच में आवेदक महिपाल सिंह पिता कुँवरसिंह राठौड नि.ग्राम डांसिया के द्वारा उक्त अनावेदगणो कि कम्पनी में कुल 19.20,000 रू विभीन्न पालिसियो के माध्यम से निवेश करना बताया इसी कम में गोपाल खटीक नि.फोफलिया जीरन द्वारा 14,36,232 रू नानालाल भील नि. हरनावदा द्वारा 6,83,000 रू संगीता जैन नि.राजीव नगर नीमच से 19.68,000 रू .ईश्वरलाल पाटीदार नि.रतलाम सें 10,05,600 रू .कन्हैयालाल पाटीदार नि. सिमलावदा रतलाम से 30,02.000 रू रमेशचन्द्र बिहार नि. दलौदा से 20.22,500 रू सुरेन्द्र पाटीदार . नि.अल्कापुरी रतलाम से 01.70,500 रू विजय कुमार खरे नि.बी-33 मंगलम सिटी कालवाड रोड जयपुर से 05 लाख रू एंव मंयक भट्ट नि. एसएफ.48 शिवाजी नगर डुंगरपुर से 02 लाख 20 हजार 300 रू कुल महायोग 1.11,56,922 (कुल एक करोड ,ग्यारह लाख ,छप्पन हजार नौ सो बाईस रू) उक्त लोगो ने कम्पनी साई स्पेयर्स किएशंस लिमीटेड व श्री साई एस्टर इन्फ़ा लिमीटेड कि कंपनिया बनाकर लोगो से रूपये निवेश करवाकर अधिक लाभ का प्रलोभन देकर राशि वापस न कर घोखाधडी कर कम्पनी में निवेश करवाया जाकर अवधि पुर्ण होने पर निवेश किए गए रूपये वापस नही कर धोखाधडी की

जाना जांच में पाया गया जिस पर थाना नीमचसिटी में उपरोक्त अपराध कायम किया गया । उक्त कम्पनी में निवेश करने वाले अन्य जो भी आवेदक साई स्पेयर्स किएशंस लिमीटेड व श्री साई एस्टर इन्फ्रा लिमीटेड कम्पनी के विरूद्ध शिकायत करना चाहें अथवा दस्तावेज एंव साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहे वह थाना नीमचसिटी /नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय नीमच में आवेदन/दस्तावेज प्रस्तुत कर सकतें है। उपरोक्त शिकायत जांच श्री राकेश मोहन शुक्ल नगर पुलिस अधीक्षक नीमच द्वारा की जाकर आरोपियों के विरूद्ध साक्ष्य संकलित करने में नपुअ कार्यालय की टीम का योगदान रहा ।

Related Post