Latest News

स्व.डॉ. सुभाष जी वधवा की स्मृति में दो दिवसीय विशाल मेगा निशुल्क चिकित्सा शिविर संपन्न,280 मरीजों ने लिया लाभ

Neemuch Headlines March 15, 2021, 7:26 pm Technology

नीमच। नीमच के प्रसिद्ध डॉक्टर स्वर्गीय सुभाष जी वधवा की स्मृति में नीमच में वधवा चिकित्सालय में दो दिवसीय निशुल्क मेघा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, शिविर का आयोजन 14 मार्च को दिप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ। इस दौरान नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार भाजपा के जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर महिला कांग्रेस नेत्री श्रीमती आशा सांभर सहित अन्य गणमान्य अतिथियों में स्व. डॉ वधवा के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।

डॉ.वधवा के सुपुत्र डॉ स्वप्निल वधवा ने नीमच हेडलाइंस को चर्चा में बताया कि दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर में अहमदाबाद के प्रसिद्ध ओबेसिटी मोटापा स्पेशलिस्ट डॉक्टर दिग्विजय सिंह बेदी, मूत्र पथरी एवं गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रजत महाडिक उज्जैन, मुह गला स्तन उदर स्त्री कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ हुजैफा लोखंडवाला इंदौर, कोरोना रोग, अस्थमा, एलर्जी, टीबी, खांसी फेफड़ा कैंसर के विशेषज्ञ डॉ स्वप्निल जैन इंदौर, अनिद्रा पागलपन के विशेषज्ञ डॉ श्रीमती स्वाति वाधवा नीमच एवं अपेंडिक्स पाइल्स पथरी प्रोस्टेट पेट दर्द के लिए स्वयं डॉ.स्वप्निल वधवा ने शिविर में आये हुए मरीजों की जांच कर उनका उपचार किया। जिसमे प्रथम दिन 14 मार्च को लगभग 200 मरीजो की जांच की गयी एवं आज लगभग 80 मरीजो की जाँच हुई। जिसमे कैंसर के मरीजो ने भी उपचार का लाभ लिया। डॉ स्वप्निल ने आगे बताया की इस प्रकार का यह पहला शिविर आयोजित किया गया है। यह शिविर प्रतिवर्ष स्व.डॉ वधवा के जन्म समृति पर आयोजित होगा। शिविर के समापन के बाद डॉ श्रीमती स्वाति वधवा एवं डॉ स्वप्निल वधवा ने आए हुए डॉक्टर साथियों का आभार व्यक्त किया।

Related Post