Latest News

सांसद, विधायक निधि के प्रस्‍तावित कार्यो की तकनीकी स्‍वीकृति तत्‍काल जारी करें, कलेक्‍टर ने दिए टीएल की बैठक में निर्देश

Neemuch Headlines March 15, 2021, 6:27 pm Technology

नीमच में सांसद निधि, विधायक निधि‍के प्रस्‍तावित कार्यो की तकनीकी स्‍वीकृति सभी नगरीय निकाय एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग 16 मार्च तक जिला योजना कार्यालय को प्रदान कर, इस कार्य को प्राथमिकता दें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री मंयक अग्रवाल ने सोमवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में समय-सीमा पत्रों के निराकरण की साप्‍ताहिक समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ आशीष सांगवान एवं एडीएम एसआर नायर व जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्‍टर मंयक अग्रवाल ने पीएम स्‍वनिधि स्‍ट्रीट वेण्‍डर योजनान्‍तर्गत सभी नगरीय निकायो को निर्देश दिए कि वे लक्ष्‍य के अनुसार शत-प्रतिशत प्रकरण तैयार कर, बैकों में तत्‍काल प्रस्‍तुत करें। कलेक्‍टर ने कहा, कि लक्ष्‍य के अनुरूप प्रकरण बैंकों में प्रस्‍तुत नही करने वाले सीएमओं के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। कोविड टीकाकरण कार्य की प्रगति की समीक्षा के दौरान कलेक्‍टर ने सभी एसडीएम, जनपद के सीईओ को निर्देश दिए, कि वे लोगों को कोविड टीकाकरण केन्‍द्र पर टीका लगवाने हेतु प्रेरित करें। उन्होने सभी टीकाकरण केन्‍द्रों पर टीकाकरण के लिए आवश्‍यक व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करने के निर्देश भी सीएमएचओं नीमच को दिए। कलेक्‍टर ने राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र भाग 6/4 के अन्‍तर्गत आर्थिक स्‍वीकृति के लंबित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए, कि सभी एसडीएम यह देखे, कि आर्थिक सहायता स्‍वीकृति का कोई भी प्रकरण लंबित ना रहे। कलेक्‍टर ने कहा, कि आयुष्‍मान कार्ड बनाने के कार्य में ग्रामीण क्षैत्रों में अच्‍छी प्रगति आई है। सभी सीएमओ भी पात्र लोगों के आयुष्‍मान कार्ड बनवाने के कार्य में और प्रगति लाएं।

Related Post