Latest News

जिले में,आपके द्वार अभियान तहत निशुल्क आयुष्मान कार्ड 31 मार्च तक बनवाये

Neemuch Headlines March 15, 2021, 5:11 pm Technology

नीमच! आयुषमान भारत,निरामयम, योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगो को दिलाने के लिए शासन द्वारा एक से 31 मार्च 2021 तक, आपके द्वार आयुष्मान, अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियानान्‍तर्गत आयुष्मान भारत योजना के पात्र लोगो की पहचान कर नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे है।

जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतो में शिविर आयोजित कर जिला प्रशासन द्वारा आमजन के निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाए जा रहे है| कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल और जिला पंचायत सीईओ आशीष सांगवान के निर्देशन में सोमवार को 26 ग्राम पंचायतो में आयुष्मान शिविर आयोजित किए गए है|

जिसमे बड़ी संख्या में आमजनो के आयुष्मान कार्ड बनाए गए| आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु आशा कार्यकर्ताओं द्वारा लोगो को जागरूक कर आयुष्‍मान कार्ड बनवाए जा रहे है|

कॉमन सर्विस सेंटर के वीएलई द्वारा ग्राम पंचायत भवन में सभी पात्र लोगो के कार्ड बनवाए जा रहे है | जिले में 15 मार्च सोमवार को नीमच विकासखंड के ग्राम पंचायत हरनावदा, आमलीखेडा, कुचडोद, रेवली-देवली, बरुखेडा, भरभडीया, जयसिंगपूरा, मांगरोल, लसूडी तंवर, जावद विकासखंड के थडोद, कदवासा, कछाला किशनपुरा, कोज्या, जाट, निलिया, मेलानखेडा, खोर, बरखेडा कामलिया, लासुर, मनासा विकासखंड के ग्राम बनी, भदाना, दाता, भगोरी, तलाऊ, कुण्‍डवासा, बावडा, बरथून, पिपलोन कचोली, मोकडी, आंकली में कार्ड बनाये गए। सभी संबल कार्डधारी, खाद्यान्न पर्चीधारक एवं ऐसे लोग, एसईसीसी सूची में जिनका नाम शामिल है, उनके कार्ड बनाये जा रहे है। अधिक जानकारी के लिए एवं पात्रता की जाँच भी कॉमन सर्विस सेंटर पर समग्र और आधार दिखाकर की जा सकती है। विदित हो, कि आयुष्मान योजना में प्रति परिवार प्रति वर्ष

5 लाख तक इलाज शासन द्वारा मुफ्त कराया जाता है। अधिक जानकारी के लिए 14555 टोल फ्री नम्बर संपर्क किया जा सकता है।

Related Post