Latest News

ग्राम बावड़ा के समीप ओवरलोड रेत से भरा डंपर पलटा कोई जनहानि नहीं

मंगल गोस्वामी March 14, 2021, 8:11 pm Technology

मनासा। तहसील मुख्यालय से मात्र 6 किलों मीटर दुर स्तीथ ग्राम पंचायत बावड़ा मे, पिपलिया रावजी बावड़ा रोड पर रविवार को अल सुबह तकरीबन 7 बजे पिपल्या रावजी की ओर से बावडा निजी व्यक्ती के यहा रेत डालने आ रहा डम्पर गाव के समीप पलटी खा गया ,कोई जनहानी नहीं हुई , वही प्रत्यक्ष दर्शियो की माने तो डम्पर चालक व एक ओर साथी ने डम्पर पलटने पर जान बचना नया जन्म होना बताया जा रहा है, वही डम्पर चालक की माने तो चल रहे नाला निर्माण के पत्थर, पानी टैंकर सड़क पर होने से क्रासिंग लेने मे डम्पर खाई मे जा गिरा, अपनी जान बचाई। प्राप्त जानकारी अनुसार विगत लम्बे समय से राजस्थान सिमा लाग कर एम पी की सिमा मे दो तहसील जावद मनासा मे प्रवेश कर गावो मे रेत सप्लाय करने आ रहे डम्परो मे राजस्व को कितना फायदा नुकसान की पुष्टि नही की जाती लेकिन जिस प्रकार से गाव के समीप डम्पर का यु पलटी खाया जनहानी होने की सम्भावनाओ से नकारा नहीं जा सकता, चुकि क्षमता से अधिक ओवर लोड वजन ग्रामीण क्षेत्रों की सडके सहन नहीं करती है , जो ओवर लोड वाहन यहा से गुजर सके,ऐसे मे खनिज विभाग द्वारा भी कोई सख्त कार्यवाही नहीं की जाती। समय रहते प्रशासन ध्यान दे ताकि किसी जनहानि घटनाओं को हादसे का रुप नही कहा जाऐ।

Related Post