Latest News

नीमच जिले में 25 शासकीय ओर 4 निजी स्वास्थ्य संस्थाओ पर होगा टीकाकरण  

Neemuch Headlines March 14, 2021, 4:32 pm Technology

नीमच। जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में आज 15 मार्च को 29 कोविड टीकाकरण केंद्रों पर आमजन को टिका लगाया जाएगा  ।जिला स्तर पर बनाये गए टीकाकरण केंद्र गायत्री मंदिर रोड़ महिला बस्ती ग्रह में नीमच नगर के निर्वाचन के दौरान बनाये गुए पोलिंग बूथ क्रमांक 17,18,एवम 19 के लोगो को कोविड का टीका लगाया जाएगा। नीमच सिटी रोड़ स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी सोमवार से टीकाकरण शुरू होगा। नीमच सिटी के आसपास के रहवासी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीका लगवा सकते है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेश मालवीय ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों स्तर पर भी अब कोविड की वेक्सीन पहुंचाई जा रही है ओर जिले में 15 मार्च सोमवार से 25 शासकीय ओर 4 निजी टीकाकरण केंद्रों पर वेक्सीन लगाई जाएगी। जिले में स्थित कोविड टीकाकरण केंद्र इस प्रकार है। शासकीय कोविड टीकाकरण केंद्र --महिला बस्ती ग्रह नीमच,रेडक्रास सोसायटी नीमच, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नीमच सिटी रोड़ नीमच, बिसलवास कलां, जीरन, पालसोड़ा , पुराना नेत्रालय मनासा, कुकड़ेश्वर, महागढ़, रामपुरा, पड़दा, जावद, सिंगोली, रतनगढ़, झांतला, नयागांव, सरवानिया महाराज, डीकेन, अठाना, लासुर, जाट, कांकरिया तलाई, अथवा कलां, कदवासा, कंजार्डा, निजी हॉस्पिटल जहां 250 रुपये शुल्क देकर टिका लगवाये - गोमाबाई नेत्रालय, गुप्ता नर्सिंग होम नीमच, भण्डारी नेत्र चिकित्सालय, चोरड़िया हॉस्पिटल नीमच।

Related Post