Latest News

परम विदुषी साध्वी सरस्वती जी के समक्ष नगर की युवा प्रतिभा कवि गिरीराज गंभीर ने किया काव्यपाठ

Neemuch Headlines March 14, 2021, 4:26 pm Technology

सिंगोली। देवगढ़ राजस्थान में 10 मार्च 2021 को हिन्दू युवा संगठन द्वारा एक शाम गौमाता के नाम कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया l जिसमें सिंगोली नगर की उभरती हुई प्रतिभा कवि गिरीराज गंभीर ने जब गौमाता पर स्वरचित कविता पाठ किया तो उपस्थित जनता ने जोरदार तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया l उन्होंने कहा कि-

"चार वेद और धर्मग्रंथ हमको यही बताते हैं l तेंतीस करोड़ देवी-देवता,गौ माँ में पाये जाते हैं ll हैवान लोग हर रोज यहाँ,जालिम निर्दयता दिखाते हैं l अरे ! दोनों हाथ काट दो उनके,जो गौ माता की हत्या कर,अपना व्यापार चलाते हैं। इस अवसर हिंदुत्व की प्रखर वक्ता परम विदुषी साध्वी सरस्वती जी भी उपस्थित रहे l जिन्होनें गौ- हत्या पर प्रतिबंध लगाने और गौ-पालन करनें की बात पर विशेष बल दिया l

गिरीराज गंभीर अब तक देश के बड़े-बड़े काव्यमंच हस्तिनापुर, दिल्ली, मथुरा, उदयपुर, जयपुर, देलवाड़ा, हल्दीघाटी, नाथद्वारा, भोपाल, इंदौर, रतलाम, जावरा, नीमच आदि अनेकों मंचों पर काव्यपाठ कर चुके हैं l इन्हें नई दिल्ली द्वारा बालकन जी बारी इंटरनेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है l भास्कर चैनल पर प्रसारित टीवी कार्यक्रम कवि दरबार में भी आप शिरकत कर चुके हैं l इनकी अब तक कवि सम्मेलन मंचों की शतकीय पारी पूर्ण हो चुकी है और दूसरी पारी की शुरुआत हो चुकी है l इस बेहतरीन उपलब्धि पर नगर के सभी गणमान्य नागरिकों, इष्टमित्रों और डिवाईन पब्लिक स्कूल ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी l

Related Post