Latest News

शानदार ऑफर! मात्र 53 हजार में खरीदें डेढ़ लाख रुपए वाली यह धांसू बाइक

Neemuch Headlines February 22, 2021, 7:43 am Technology

अगर आपके बाइक के सपने को पूरा करने में बजट आड़े आ रहा है तो परेशान होने की जरूरत नही है क्योंकि आज हम आपके लिए ऐसा ऑफर लेकर आए हैं जिसमें आप बेहद कम दाम में बाइक खरीद सकते हैं. आपको हम एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप अपने बजट के अनुसार स्कूटर और बाइक दोनों चुन सकते हैं और फिर उसे खरीद सकते हैं.

इस वेबसाइट का नाम CredR है. इस वेबसाइट पर पुराने स्कूटर और बाइक्स को रिफर्बिश्ड कर कम दाम में बेचा जाता है. इसमें आप बजाज, हीरो, होंडा, केटीएम, टीवीएस, सुजुकी, यमाहा, महिन्द्रा समेत कई कंपनियों की बाइक्स खरीद सकते हैं. इसलिए आज हम भी एक आपको बजाज कंपनी की एक बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें 220cc का इंजन मिलता है और आप इसे बेहद कम दाम में खरीद सकते हैं।

मात्र 53 हजार में खरीदें Bajaj Avenger 220 :-

इस 220 सीसी इंजन वाले बाइक को CredR पर मात्र 53 हजार रुपये में बेचा जा रहा है. यह एक फर्स्ट ओनर बाइक है और मात्र 12,435 किलोमीटर चली है. बाइक को खरीदने के लिए आपको वेबसाइट पर अपना नाम, मोबाइल नंबर और पिनकोड डालना होगा इसके बाद इसके बारे में कंपनी की ओर से अन्य जानकारी प्रोवाइड करवाई जाएगी.।

अगर आप इस बाइक के बारे में और जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लिंक (https://www.credr.com/all-used-bikes-in-Delhi-NCR-Kondli-Extension/Bajaj-Avenger-220/17356) पर क्लिक कर अन्य बातें जान सकते हैं. CredR की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार मात्र 399 रुपये देकर बाइक की डोरस्टेप डिलिवरी करवाई जा सकती है. इसके अलावा इसे शोरूम पर भी जाकर खरीदा जा सकता है।

Bajaj Avenger 220 BS6 के फीचर्स:-

बजाज अवेंजर 220 को BS6 इंजन के साथ पिछले साल ही लॉन्च किया गया है. इसमें सिंगल सिलेंडर ट्विनस्पार्क ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है जिसमें फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ कैटालिटिक कनवर्टर भी है. यह इंजन 7508rpm पर 18.7bhp की पावर और 7000rpm पर 17.5nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में एडजेस्टेबल ट्विन स्प्रिंग सस्पेंशन मिलेगा. इसके अलावा इसमें आपको सिंगल चैनल एबीएस दिया गया है. इस बाइक की कीमत 1,45,930 रुपये है. हालांकि यह कीमत अलग-अलग शहरों में बदल सकती है।

Related Post