Latest News

श्री राधाकृष्ण ग्रुप एवं नमो फाउंडेशन ग्रुप द्वारा आयुष्मान कार्ड घर घर पहुंचाया जा रहा

Neemuch Headlines January 16, 2021, 8:02 pm Technology

मंदसौर। राधाकृष्ण ग्रुप एवं नमो फाउंडेशन ग्रुप द्वारा मंदसौर नगर के प्रत्येक पात्र व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कडी में शनिवार को बालागंज में तीन दिवसीय आयुष्मान कार्ड बनाने के शिविर का शुभारंभ माँ सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण व दिप प्रज्वलित कर भाजपा जिला मंत्री हिम्मत डांगी, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के सह संयोजक महेश जूनवाल, एमपी राज्य महिला आयोग पूर्व सदस्य श्रीमती सुनीता देशमुख, धनगर पूर्वीया समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष बंकट हप्पा, भाजपा वार्ड अध्यक्ष श्याम प्रकाश सांवरिया की उपस्थिति में किया गया।

प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुए जिला अध्यक्ष विश्व मोहन अग्रवाल ने कहा कि भारत सरकार ने देश की सबसी बड़ी और महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान भारत देश वासियों को दी है ,अतः हमारा भी कर्तव्य बनता है कि प्रत्येक व्यक्ति इसका लाभ उठाएं और श्री राधाकृष्ण ग्रुप इसी कड़ी में ये केम्प शहर के प्रत्येक मोहहलो में लगा रहा है। समारोह में सुनीता देशमुख ने कहा कि काफी महत्वपूर्ण योजना है जिसका लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहूंचना चाहिए और ये नेक काम श्री राधाकृष्ण ग्रुप कर रहा है।

महेश जूनवाल ने आयुष्मान कार्ड को संजीवनी बूटी की संज्ञा दि और कहा में भी चाहता हु इतनी महत्वपूर्ण योजना का लाभ मुझे भी मिले पर पहले प्रत्येक पात्र व्यक्ति इसका लाभ ले। हिम्मत डांगी ने कहा की श्री राधाकृष्ण ग्रुप बहुत ही नेक कार्य कर रहा है और बहुत लोगो की दुआ आप लोगो को मिलेगी और सभी को एक सूत्र से बांधने को जो कार्य विश्वमोहन अग्रवाल ने किया है वो सराहनीय है,श्री डांगी ने कहा कि में आयुष्मान योजना की पात्रता को ले एक बार फिर से सर्वे करवाने के लिए में आगे प्रयास करूंगा। इस अवसर पर सेवा देने वाले अनिल नरनिया का स्वागत मंचासीन अतिथियों ने किया। अथितियों का स्वागत ग्रुप के नरेंद्र पंवार, गोपाल पसारी, सुनील योगी, सुभाष गंगवाल, निशांत अग्रवाल,रवि अग्रवाल, यश मंगल, हार्दिक हड़पावत, करण परिहार, गोरधन हाड़ा, कैलाश रावत आदि ने किया। कार्यक्रम में धर्मेन्द्र जटिया, खूबचंद पहलवान,भोला दिवान, ईश्वर चंदेल, जितेंद्र यादव आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन घनश्याम खत्री ने किया व अंत मे आभार प्रमोद जैन ने माना। यह जानकारी सुभाष गंगवाल ने दी।

Related Post