नीमच। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिले में शासकीय जमीनों के संरक्षण के लिए चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओं अभियान के तहत राजस्व विभाग की टीम द्वारा गुरूवार को ग्राम कनावटी में 15 करोड़ रूपये मूल्य की 2 हेक्टेयर शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। तहसीलदार डॉ.अजेन्द्र नाथ प्रजापति ने बताया, कि एसडीएम संजीव साहू के नेतृत्व में कनावटी जेल के पीछे शासकीय जमीन 2 हेक्टेयर पर अतिक्रामक राधाबाई व तेजपाल द्वारा अवैध अतिक्रमण किया गया था। जिसे राजस्व विभाग की टीम द्वारा बेदखली आदेश के पश्चात तहसीलदार अजेन्द्र नाथ प्रजापति, राजस्व निरीक्षक सुरेश निर्वाण एवं पटवारी सुरेश पाठक एवं दल द्वारा जेसीबी की मदद से अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया है। यह जानकारी अजेन्द्र नाथ प्रजापति ने दी है।