नगरीय क्षेत्रों में रात्रिकालीन स्‍वच्‍छता अभियान चलाए- चंद्रा

Neemuch headlines November 6, 2025, 7:05 pm Technology

नीमच । कलेक्टर हिमांशु चंद्रा द्वारा गुरूवार को कलेक्टर सभा कक्ष में नगरीय निकायों में संचालित योजनाओं निर्माण कार्यो एवं करो की वसूली आदि की समीक्षा की गई। बैठक में परियोजना अधिकारी श्री पराग जैन, सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं उपयंत्री उपस्थित थे। बैठक में नगर परिषद सिंगोली के मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देशित किया, कि आगामी माह तक 95 प्रतिशत पी.एम.आवास पूर्ण करावे।

कार्य समय में नही होने पर सीएमओं एवं उपयंत्री नगर परिषद सिंगोली को नोटीश जारी करने के निर्देश भी दिये गये। शेष निकाय 15 दिसम्बर 2025 तक प्रधानमंत्री आवास 1.0 के समस्त आवासो को पूर्ण कराए। प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 में शेष रहे आवेदनों का सत्यापन कर, कार्यवाही पूर्ण करना सुनिष्चित करें। बैठक में निर्देश दिए गये, कि अमृत 2.0, कार्याकल्प 1.0 एवं 2.0 तथा मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना में प्रचलित निमार्ण कार्यो को सभी नगरीय निकाय समय सीमा में कार्य पूर्ण करें तथा अप्रारंभ कार्य को शीघ्र प्रारंभ कराये जावे। नगरीय निकायों में नियमित स्वच्छ एवं साफ पेयजल उपलब्ध कराए। इसमें किसी प्रकार कोई शिकायत नही हो। पीएम स्वनिधि 2.0 योजनान्तर्गत निर्धारित लक्ष्य को समय सीमा में पूर्ण करने तथा लक्ष्य से अधिक ऋण प्रकरण बैंकों में लगाने के निर्देश दिए गए। पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत प्रथम चरण में 15000, द्वितीय चरण में 25000 एवं तृतीय चरण में 50000 की राशि के ऋण बिना ब्याज के दिया जा रहा है

जिसमें अधिक से अधिक आवेदन नगरीय निकायों द्वारा करवाया जाए। नगरीय निकाय में करो की वसूली की समीक्षा की गई। समीक्षा के में नगरीय निकायों की करो की वसूली संतोषजनक नही पाई गई। नगरीय निकायों का आगामी दिसम्बर 2025 माह तक का लक्ष्य निर्धारित किया गया। जिसमें सभी नगरीय निकायों को 60 प्रतिशत वसूली करने के निर्देश दिये गयें। सभी नगरीय निकाय 100 बडे़ कर दाताओं की सूची तैयार कर वसूली करे। इस माह करो की वसूली का निर्धारित लक्ष्य पूर्ण नही करने पर संबंधित मुख्य नगरपालिका अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी। सीएम हेल्प लाईन में माह नवम्बर 2025 की ग्रेडिंग में 90 प्रतिषत अंक का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले की सभी नगरीय निकायों में प्रतिदिन रात्रीकालीन सफाई अभियान चलाने और सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारियों का अपने-अपने क्षेत्र का नियमित भ्रमण करने के निर्देश दिए गये।

प्रति सप्ताह शनिवार को प्रातः विशेष सफाई अभियान चलाने, सफाई मित्रों को आवश्‍यक उपकरण ड्रेस, मास्क आदि करने, तालाब, मंदिरों के पास के जल स्त्रोंतो की साफ सफाई करने और अभियान में जनप्रतिनिधियों नगरीय निकाय के पार्षदो आदि को जोडने के निर्देश दिए गए। मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि नगर के सार्वजनिक स्थलो, बाजारों, गलियों में रात्री कालीन सफाई अभियान चलाये। सभी सार्वजनिक स्थानो, प्रायवेट दुकानों के दुकानदारो की दुकानों पर डस्टबिन रखे जाए तथा सिग्लयूज प्लास्टिक पर जप्ती की कार्यवाही करे। सब्जी मंडी, बाजार में कपडे की थेली के उपयोग हेतु जनता को प्रेरित करें। विधायक निधि एवं सांसद निधि के निर्माण कार्यो की सीसी समय सीमा में जिला योजना अधिकारी को प्रस्तुत करने, पेंशन प्रपोजल का वेरिफिकेशन करने के निर्देश दिए गए है। यह जानकारी डिप्टी कलेक्टर एवं परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण पराग जैन द्वारा दी गई हैं।

Related Post