पत्रकार हितों की 6 सुत्रीय मांगो को लेकर देंगे ज्ञापन
नीमच। प्रदेश में सबसे बड़े पत्रकार संगठन मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के आव्हान पर दिनांक 11 नवंबर को नीमच जिला मुख्यालय पर पत्रकार हितों की 6 सुत्रीय मांगो को लेकर विशाल वाहन रैली निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को दोपहर 3 बजे स्मरण पत्र सौंपा जाएगा। उपरोक्त विषय की जानकारी देते हुए जिले के कार्यकारी अध्यक्ष चेन सिंह सोलंकी ओर जिला महासचिव अविनाश जाजपुरा ओर नीमच तहसील अध्यक्ष महेश जैन ने बताया कि 6 माह पहले मुरेना में आयोजित महाअधिवेशन में मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्रकार हितों की 6 सुत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन दिया गया था जिस पर भरी सभा में इन जायज मांगों का शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया था परन्तु 6 माह बीत जाने के बाद भी सकारात्मक परिणाम नही मिलने पर संगठन द्वारा पुरे प्रदेश में रैलीया निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को स्मरण पत्र देने का तय हुआ इसी क्रम में दिनांक 11 नवंबर को नीमच जिला इकाई द्वारा भी जिला मुख्यालय पर विशाल वाहन रैली निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को स्मरण पत्र सौंपा जाएगा जिला महासचिव अविनाश जाजपुरा ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि रैली दोपहर 1 बजे शिवाजी सर्किल से आरंभ होकर फव्वारा चौक कमल चौक फोर जीरो चौराहा सीआरपीएफ रोड़ गोमाबाई अस्पताल रोड़ होते हुए ठीक 3 बजे जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचेगी जहां जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन रैली प्रभारी भेरुलाल टांक रतलाम सह प्रभारी संजय शर्मा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को स्मरण पत्र सौंपा जाएगा ज्ञात रहे स्मरण पत्र में पत्रकार हितों की जो प्रमुख 6 मांगे हे वो इस प्रकार है पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र लागू हो, मालवीय नगर भोपाल स्थित पत्रकार भवन जो कमलनाथ सरकार ने छीन लिया था वो पुनः संगठन को मिले, श्रृद्धा निधी एवं पेंशन योजना में अधिमान्यता की शर्त हटाई जाए, सभी जिलों में पत्रकार भवन हेतु निशुल्क भूमि दी जाए, पत्रकार बीमा योजना उत्तर प्रदेश की तर्ज पर निःशुल्क लागु हो, मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्डो को टोल नाकों पर मान्यता मिले, ये सभी मांगे पत्रकार हितो की होकर जायज मांगे है जिन्हें शीघ्र माना जाना चाहिए। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ नीमच जिला इकाई ने सभी पत्रकार साथियों से अधिक से अधिक संख्या में रैली मे आने का आव्हान किया है।