नीमच। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या ने बुधवार को परियोजना जावद के 4 आंगनवाड़ी केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया । आंगनवाड़ी केंद्र महेशपुरिया में बच्चे व किशोरी बालिकाएं उपस्थित थी परंतु आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बाद में उपस्थित हुई । इस पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को स्पष्टीकरण जारी करने व कार्य में सुधार करने हेतु निर्देशित किया गया है। सहायिका का पद रिक्त होने से केंद्र संचालन में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए। आंगनवाड़ी केंद्र खोर,मोरका व सुवा खेड़ा का भी निरीक्षण किया जिसमें आंगनवाड़ी सेवाओं का संचालन संतोषप्रद पाया गया। तीनों केंद्रों पर विक्रम सीमेंट द्वारा करवाएं जा रहे सीएसआर कार्यों का अवलोकन कर आवश्यक सुझाव दिए गए। इस मौके पर सहायक संचालक वैभव बैरागी, विक्रम सीमेंट से अभिषेक गुहा, अनूप कुमार पांडे,ब्लॉक समन्वयक जावद रामप्रसाद भी उपस्थित थे।