Latest News

धार्मिक नगरी तिलस्वाॅ महादेव में नववर्ष पर सैन समाज का स्नेह मिलन समारोह 1 जनवरी को

प्रदीप जैन December 30, 2020, 9:39 pm Technology

 दूर दराज से सेन समाज के भामाशाहो का लगेगा जमावड़ा

ऐतिहासिक 12 वें स्नेह मिलन समारोह के दौरान तिलस्वाॅ सेन समाज धर्मशाला की आय व्यय का ब्यौरा समाज की जाजम पर प्रस्तुत किया जाएगा

सिंगोली। अरावली श्रखला पर्वतों के बीच स्थित प्रसिद्ध धार्मिक नगरी तिलस्वाॅ महादेव में आतरी उपरमाल चौरासी बारवा क्षेत्र एवं तिलस्वाॅ धर्मशाला कमेटी के सयुक्त तत्वाधान में सेन समाज द्वारा पहले 11 ऐतिहासिक स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न कराने के उपरांत 12 वा ऐतिहासिक स्नेह मिलन समारोह शुक्रवार 1 जनवरी 2021 को प्रातः 11 बजे तिलस्वाॅ स्थित सेन समाज धर्म शाला परिसर में आयोजित किया जा रहा है। स्नेह मिलन समारोह के दौरान सेन समाज धर्मशाला की आय व्यय का ब्यौरा भी सेकड़ो समाज जनों की उपस्थिति में जाजम पर प्रस्तुत किया जायेगा। सेन समाज धर्मशाला अध्यक्ष एवं समाजसेवी रमेश चन्द्र सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि निरंतर ऐतिहासिक 11 स्नेह मिलन समारोह के बाद 1 जनवरी नव वर्ष के दौरान दूर दराज से समाज के भामाशाहो के मार्ग दर्शन में शुक्रवार को 12 वा ऐतिहासिक स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया जा रहा है। धर्मशाला अध्यक्ष सेन ने आगे बताया कि समाज के खून पसीने की कमाई एवं त्याग तपस्या से निर्मित धर्मशाला की वार्षिक आय व्यय का ब्यौरा प्रतिवर्ष स्नेहमिलन समारोह के दौरान वरिष्ट समाजजनों की उपस्थिति में एक एक बिंदु मंच के माध्यम से सुनाया जावेगा साथ ही समाजजनों की संतुष्टि के लिये आय व्यय खर्च की प्रतिलिपि भी दी जावेगी। शुक्रवार को स्नेह मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि नन्दकिशोर सख्वाया अध्यक्ष नगर चितोड़ सेन समाज

अध्यक्षता रमेशचन्द्र भाटी अध्यक्ष सेन समाज मंदिर जाट विशेष अतिथि सुरेश चंद्र कटार अध्यक्ष भीलवाड़ा सामूहिक सम्मेलन दीपक कुमार गहलोत अध्यक्ष जिला सेन समाज नीमच भरत कुमार सिसोदिया अध्यक्ष जिला युवा सेन समाज नीमच आदि वरिष्ठ जन रहेगे ।

स्नेह मिलन समारोह में समाजसेवी एवं देश पंचायत उपाध्यक्ष मोहनलाल सेन प्रतापपूरा , भवरलाल धारीवाल कल्याणपुरा , सेन समाज उपरमाल कमेटी अध्यक्ष राधेश्याम सेन छोटी बिजोलिया , पूर्व सरपंच एवं समाजसेवी पीरूलाल सेन छोटी बिजोलिया , प्रहलाद कुमार धारीवाल कल्याणपुरा , ओम प्रकाश सेन बिजोलिया , हरदेव प्रसाद चौहान सिंगोली , भवानीराम सेन भूति , सत्यनारायण सेन बिजोलिया , भेरूलाल सेन मुवावदा, सहित सेकड़ो समाज जन उपस्थित रहेंगे।

Related Post