Latest News

सीआरपीएफ में दिवंगत कार्मिकों के आश्रितों के कल्याण पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

Neemuch Headlines December 29, 2020, 8:03 pm Technology

नीमच। ग्रुप केन्द्र, केरिपुबल, नीमच के मैन्स क्लब में दिनांक 28/12/2020 को क्षेत्रीय कावा अध्यक्षा श्रीमती संतोष रावत की उपस्थिती एवं आर.एस. रावत, पुलिस उप महानिरीक्षक, ग्रुप केन्द्र नीमच की अध्यक्षता में परिवार कल्याण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शहीदों के आश्रितों को बलाया गया। उनकी पेशन, भत्तों व अन्य समस्याओं को विस्तार से सुना गया और समस्याओं के निराकरण की दिशा में जानकारी दी गई। साथ ही पूर्व के परिवार कल्याण दिवस पर दर्ज की गई समस्याओं पर हुई कार्रवाई के संबंध में भी अवगत कराया गया। आर. एस. रावत, पुलिस उप महानिरीक्षक, ग्रुप केन्द्र, केरिपुबल, नीमच ने शहीदों के आश्रितों को कहा की आप सभी सी.आर.पी.एफ. परिवार का हिस्सा हैं तथा अपने आप को अकेला न समझें, परिवार कल्याण केन्द्र में आते रहें और अपनी समस्याओं की जानकारी मुझे अथवा क्षेत्रीय कावा अध्यक्षा को भी दे सकते हैं, ताकि समस्याओं व अन्य दिक्कतों पर त्वरित कार्रवाई कर समाधान किया जा सके। परिवार कल्याण दिवस के मौके पर क्षेत्रीय कावा अध्यक्षा श्रीमती संतोष रावत एवं आर. एस. रावत, पुलिस उप महानिरीक्षक, ग्रुप केन्द्र, नीमच द्वारा शहीदों के आश्रितों को कम्बल भेंटकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर परिवार कल्याण केन्द्र की महिला सदस्य, श्रीमती शान्ति देवी, श्रीमती भावना तथा श्रीमती सोनिया एवं मनोज कुमार कमाण्डेंट, अभय सिंह भाटी, उप.कमा., राकेश कुमार, उप.कमा., प्रसाद भावे, सहा.कमा., वरिष्ठ अधिकारीगण, अधिनस्थ अधिकारी, आश्रित महिलायें एवं जवान उपस्थित रहे।

Related Post