Latest News

सेनेटरी पैड निर्माण कर आत्‍मनिर्भर बनी समूह की महिलाएं, कलेक्‍टर ने किया सेनेटरी शॉप का शुभारम्‍भ

Neemuch Headlines December 29, 2020, 8:02 pm Technology

नीमच। कलेक्‍टर जितेन्‍द्रसिंह राजे एवं जिला पंचायत सीईओ आशीष सांगवान के मार्गदर्शन में नारी स्‍वाभिमान स्‍व-सहायता समूह खोर की महिलाएं सेनेटरी पैड का निर्माण कर आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर बन गई है। महिला स्‍व-सहायता समूह द्वारा तैयार की जा रही सेनेटरी पैड का विक्रय जिले की आंगनवाडी केन्‍द्रों के माध्‍यम से रियायती दर पर किया जा रहा है। इससे जहां स्‍वासहायता समूह की महिलाओं को रोजगार तो मिला ही है, वहीं ग्रामीण महिलाओं को उनके गॉव में ही रियायती दर पर सेनेटरी पैड उपलब्ध हो रहा है।

नारी स्‍वाभिमान समूह की महिलाओं द्वारा तैयार की गई,सेनेटरी पैड जिले के बाहर व राज्‍य के बाहर भी विक्रय किया जा रहा है। नारी स्‍वाभिमान स्‍वसहायता समूह, ग्राम खोर की अध्‍यक्ष श्रीमती मोना खोईवाल, सचिव श्रीमती रेखा मेघवाल व सदस्‍य श्रीमती सुनिता खोईवाल ने बताया, कि नारी स्‍वाभिमान समूह की 12 में से 8 महिलाये मई 2020 से प्रतिदिन 400 पैकेट के लगभग सेनेटरी पेड निर्माण पैकिंग व विक्रय का कार्य कर रही है। जिससे प्रति महिला को 150 रूपये प्रतिदिन कमाई हो रही है। सेनेटरी पैड निर्माण जैसी महत्‍वपूर्ण गतिविधि को जिले में बढावा देने के उददेश्‍य से जिला प्रशासन एंव जिला पंचायत के सहयोग से आजीविका मिशन के माध्‍यम से समूह को सामुदायिक निवेश नीति अंतर्गत ग्राम संगठन द्वारा एक लाख 10 हजार रूपये एंव समूह को इलाहबाद बैंक जावद से बैंक क्रेडिट लिंकेज के रूप में 3 लाख रूपये की आर्थिक मदद उपलब्‍ध करवाई गई है। जिससे समूह सेनेटरी पेड निर्माण हेतु नवीन मीशनों का क्रय कर अब प्रतिदिन एक हजार पैकेट के लगभग सेनेटरी पेड निर्माण पैकिंग व विक्रय का कार्य करेगा। जिससे प्रति महिला 600 रूपये प्रतिदिन के लगभग आमदनी होगी। वर्तमान में समूह द्वारा सेनेटरी पेड का विक्रय महिला एंव बाल विकास विभाग द्वारा संचालि‍त विभिन्‍न योजनाओं मे नीमच जिले व आसपास के लोकल मार्केट में एवं ऑनलाईन मार्केट जैसे इण्डिया मार्ट, ट्रेड इण्डिया के माध्‍यम से किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा स्व सहायता समूह को बढ़ावा देने और उनके उत्पादों को विक्रय के लिए सुविधा मुहैया कराने के दिए गए निर्देश अनुसार कलेक्‍टर श्री जितेन्‍द्रसिंह राजे द्वारा कलेक्‍टोरेट परिसर स्थित दुकान का आवंटन नारी स्‍वाभिमान स्‍व-सहायता समूह को किया गया है, जहां समूह की महिलाओं ने सेनेटरी पैड विक्रय की दुकान स्‍थापित की है। कलेक्‍टर राजे ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट परिसर में नारी स्‍वाभिमान द्वारा स्‍थापित सेनेटरी शॉप का फीता काटकर शुभारम्‍भ किया और समूह की महिलाओं से चर्चा कर, उनके द्वारा संचालित की जारी रही गतिविधियां की जानकारी भी ली।

इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ आशीष सांगवान,एलडीएम सुरेश यादव , एनआरएमएम के शम्‍मू मईडा व एच एस कुमावत उपस्थित थे।

Related Post