Latest News

अवेध विस्फोटक गोदाम को हटवाने के लिए एकजुट हुए ग्रामवासी, दिया कलेक्टर को ज्ञापन

Neemuch Headlines December 28, 2020, 6:37 pm Technology

निराकरण नहीं होने पर चुनाव के बहिष्कार की दी चेतावनी

नीमच। जिले के सिंगोली तहसील स्थित ग्राम पंचायत अंबा इन दिनों बारूद के ढेर पर बैठी है गांव से करीब डेढ़ सौ मीटर दूरी पर भीलवाड़ा निवासी आशीष जैन व जगदीश राठौर ने आदिवासी गोपाल भील के नाम की खाता भूमि पर विस्फोटक को का अवैध गोदाम का निर्माण कर दिया है। जिसे रुकवाने के लिए आज ग्राम अंबा और रूपपुरा सहित आस पास के ग्रामवासियों ने नीमच जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर उक्त मामले की शिकायत जिलाधीश को की। ग्रामवासियों की मांग है कि उनके गांव से लगे हुए विस्फोटक के गोदाम से कभी भी पेटलावद जैसी घटना घटित हो सकती है साथ ही गोदाम पर विस्फोटक लाने वाले वाहनों का आवागमन भी गाँव से होकर गुजरेगा जिससे स्थिति और भयावह हो जाएगी। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर से मांग की है कि उपरोक्त विस्फोटक सामग्री के गोडाउन का निर्माण रुकवाया जाए साथ ही गोडाउन को वहां से तुरंत ही हटाया जाए और अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जाए। ग्रामीणों ने ज्ञापन में चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वे आगामी पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेंगे। साथ ही ग्रामीण उग्र आंदोलन के लिए भी मजबूर हो जाएंगे।

Related Post