Latest News

ग्यारह वर्ष से हत्या के अपराध में फरार 5000 रुपये का ईनामी आरोपी गिरफ्तार

नरेंद्र कुशवाह October 9, 2020, 6:16 pm Technology

 मनासा ! आगामी विधानसभा चुनाव को शांति पुर्वक संपन्न कराने के लिये पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अधिक से अधिक फरार स्थायी वारंटी को गिर करने का दिनांक 01.10.20 से दिनांक 30.10.20 तक का अभियान चलाया जा रहा है।

उक्त अभियान में अधिक से अधिक स्थायी , फरारी वारंटियो की गिर करने के लिये पुलिस अधीक्षक नीमच श्री मनोज कुमार राय द्वारा सभी थाना प्रभारियो को निर्देश दिये गये है। जिसके पालन में आज अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक श्री संदुर सिंह कनेश व एस डी ओ पी मनासा श्री संजीव मुले के मार्गदर्शन मे व थाना प्रभारी मनासा के एल दांगी क नैत्रत्व मे ग्यारह वर्षों से हत्या के अपराध में फरार आरोपी दिलीप पिता ग्यान मल चौधरी जाति कलाल उम 53 वर्ष नि अल्हेड थाना मनासा को गिर किया गया है .

जिसकी गिर पर 5000 रुपये का ईनाम घोषित है।थाना मनासा से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2010 मे सोम युप और अविनाश ग्रुप के बीच शराब ठेको को लेकर के प्रतिस्पर्दा चली थी। जिसमे रोहित पिता मंजीत उर्फ लाली जाति ब्राह्मण उम 28 वर्ष नि न्यु नारायण गड अमतसर पंजाब की आरोपी दिलीप कलाल और उसके साथी विनोद कलाल , सीताराम माली , अशोक त्रिपाठी, प्रदीप चतुव्रेदी , ने मिलकर रोहित को लठ , हॉकी , तलवारों से लैस होकर हमला कर मारपीट किया ।जिससे रोहित की मत्यु हो गई थी।

जिस पर अपराध क्रमांक 72/10 धारा 307.302.147.148.149.294.506 भादवि का आरोपियो के विरुद्ध पंजीबद्ध किया गया था। आरोपी घटना दिनांक से ही फरार हो गया था और वह ग्यारह वर्षों तक फरार रहा।

जिसकी गिर अपर पुलिस अधीक्षक नीमच द्वारा 5000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। आरोपी फरार होकर भीलवाड़ा में अपने को छुपाता रहा।

जिस पर पुलिस द्वारा तलाश व पतारसी कर आरोपी को गिर किया गया।

महत्वपूर्ण योगदान -

उनि आजाद मोहम्मद खान , प्रआर दुर्गा शंकर तिवारी आर नरेन्द्र . मालवीय , आर देवेन्द्र सिंह , आर विजय गुनेरा आर मनोहर सैनिक घनश्याम भाटी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Post