Latest News

मनासा पुलिस की कार्यवाही, हथियार तस्कर मय पिस्टल कारतूस और बाइक के गिरफ्तार

Neemuch Headlines September 20, 2020, 1:50 pm Technology

मनासा। पुलिस अधीक्षक नीमच मनोज राय ने असामाजिक तत्वों पर नजर रख कर उन पर कड़ी कार्यवाही करने व अवैध गतिविधियो में लिप्त बदमाशो का पता लगा कर उन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। जिसके पालनार्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश व एसडीओपी संजीव मूले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा कन्हैया लाल दांगी के नैत्रत्व मे मनासा के चीता स्कायड ने एक बदमाश को मोटर सायकिल सहित पिस्टल व राउंड के हाथ पकड़ने में सफलता प्राप्त किया है। थाना मनासा से प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपी जितेन्द्र सिंह पिता भोपाल सिंह राजपूत उम 20 वर्ष नि ग्राम अल्हेड का एक पिस्टल राउंड सहित किसी को बैचने की फिराक मे मोटर साइकिल एम पी 43 डी वी 8726 से मनासा में घुम रहा था। जिसको मनासा थाना के चीता स्कावड के आर नरेन्द्र नागदा, आर लोकेश चौधरी , आर अनील धनगर द्वारा धर दबोचा और उससे एक पिस्टल और जिंदा राउंड व उक्त मोटर साइकिल को जब्त कर सउनि श्री दिवान सिंह द्वारा कार्यवाही कर अपराध क्रमांक 365/20 धारा 25 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

आरोपी से पुछताछ करते उसके द्वारा जब्त पिस्टल डुंगर सिंह राजपूत नि थडोद थाना पिपल्या मंडी से लाना बताया है। जिसको भी प्रकरण में आरोपी बनाया गया है। व कार्यवाही की जा रही है।

जब्ती - एक पिस्टल , एक जिंदा राउंड (कारतूस ), व एक आई स्मार्ट हिरो होंडा मोटर सायकिल क्रमांक एम पी 43 डी वी 8726 ।

महत्वपूर्ण योगदान - सउनि दीवान सिंह, आर नरेन्द्र नागदा , आर लोकेश चौधरी , आर अनील धनगर थाना मनासा जिला नीमच का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Related Post