रामपुरा। माननीय मुख्यमंत्री महोदय, मध्यप्रदेश एवं पुलिस महानिदेशक महोदय मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार गुमशुदा नाबालिग बालक / बालिकाओं की तलाश हेतु मध्यप्रदेश के सभी जिलों मे आपरेशन मुस्कान अभियान संचालित किया जा रहा है,
इसी तारतम्य मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच अंकित जायसवाल के द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारीयों गुम नाबालिग बालक-बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु आपरेशन मुस्कान के तहत निर्देश दिये गये है जिसके पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच नवल सिंह सिसोदिया एवं श्रीमान SDOP महोदय, मनासा श्रीमती शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन तथा श्री विजय सागरिया, थाना प्रभारी थाना रामपुरा के नेतृत्व मे टीम ने 16 वर्ष 06 महीने की नाबालिग बालिका को भानपुरा से किया दस्तयाब दिनांक 14.06.2025 को सूचनाकर्ता द्वारा अपनी पुत्री नाबालिग बालिका के अपहरण होने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी रिपोर्ट पर से थाना रामपुरा पर अपराध धारा 137 (2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया बाद थाना प्रभारी रामपुरा द्वारा मय फोर्स रवाना होकर घटना स्थल व अन्य संभावित स्थानो पर तलाश करते विश्वश्नीय मुखबिरो की मदद से सुचना संकलन कर अपने व्यवसायिक कौशल का उपयोग कर नाबालिग बालिका को सांजलपुर, थाना भानपुरा जिला मंदसौर से सकुशल दस्तयाब किया।
सराहनीय कार्य रामपुरा, उनि परमानंद गिरवाल, प्र.आर.429 देवेश मालवीय, आर.597 विजय बारीवाल, आर. 129 रघुवीर सिंह, आर.434 मुकेश मछार, म.आर.379 पुर्णीमा तिवारी, आर.चा.93 सोनु कलोसिया, साइबर सेल प्र. आर. प्रदीप शिंदे व आर. लखन प्रताप सिंह नीमच की महत्वपूर्ण भूमिका रही।