Latest News

स्टूडेंटस ग्रामों में नवाचार कर गांवों को नई पहचान दिलाये - बकुल लाड, जनअभियान परिषद के कार्यपालक निदेशक ने किया मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम की कक्षाओं का निरीक्षण।

Neemuch headlines November 3, 2025, 8:16 pm Technology

नीमच। मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के सामाजिक कार्यकर्ता अपने गांव में समाज एवं शासन के मध्य समन्वय कर शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को आम जनता तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं, साथ ही गांव में नवाचार कर गांव को एक नई पहचान दिलवाने, अहम भुमिका निभाएं। उक्त विचार मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के कार्यपालक निदेशक डॉ. बकुल लाङ ने नीमच में अध्ययन केंद्र स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय में जनअभियान परिषद के परामर्शदाता एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही। पाठ्यक्रम की कक्षाओ का कार्यपालक निदेशक द्वारा ओचक निरीक्षण किया गया एवं कक्षा में उपस्थित छात्र-छात्राओं से अनुभव साझा किये व बताया कि आने वाले समय मे छात्रों को इन्टर्नशिप भी दिलवाने के प्रयास किया जा रहा है, हर छात्र की जवाबदारी है कि वह अपने प्रायोगिक ग्राम में अपनी मेहनत से बदलाव लाये। समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर सामाजिक कार्य करना है। इस अवसर पर परामर्शदाता के साथ भी विचार विमर्श कर उनके सुझाव लिए गए। निरीक्षण के दौरान परिषद के जिला समन्वयक वीरेंद्र सिंह ठाकुर, विकासखंड समन्वयक महेन्द्रपाल सिंह भाटी, परामर्शदाता एवं सभी स्टूडेंटस उपस्थित थे।

Related Post