नीमच । , कलेक्टर हिमांशु चंद्रा द्वारा दो जरूरतमदों को रेडक्रास नीमच से कुल 40 हजार रूपये की तत्कालीक आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। रेडक्रास नीमच से प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर श्री चंद्रा द्वारा नीमच के श्री तेजप्रकाश धारवाल की बेटी कनकश्री धारवाल को 38 वे नेशनल गेम्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने और आगामी एशियन चेम्पियन शिप 2025 व वर्ल्ड चेम्पियनशिप 2025 में भाग लेने के लिए 25 हजार रूपये की आर्थिक मदद एवं ग्वालटोली के कालुलाल ओंकार लाल को सड़क दुर्घना में अज्ञात वाहन से टक्कर में घायल हो जाने पर उपचार सहायता के लिए 15 हजार रूपये की तत्कालिक आर्थिक सहायता स्वीकृत कर प्रदान की गई है ।