मल्हारगढ़ ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को एसपी एवं एसडीओपी एवं टीआई ने किए प्रशंसा पत्र वितरण

neemuch headlines September 12, 2020, 3:25 pm Technology

मल्हारगढ़! मल्हारगढ़ नगर रक्षा समिति के सदस्यों को उनके निस्वार्थ सेवा एवं कोरोनाकोवीङ-19 गाइडलाइन पालन करवाने में नगर में अहम भूमिका निभाने वाले एवं 24 मार्च 2020 से लगाकर आज दिन तक ग्राम रक्षा समिति के सभी सदस्य गण जब भी थाने से फोन आता है वह हाजिरी देते हैं और उनके बताए हुए कार्य को अंजाम देते हैं रात रात भर जग कर ग्राम की रक्षा करने वाले एवं कोविड-19 कोरोना वायरस नगर में संक्रमण ना पहले उसके लिए स्थानीय नगर परिषद के साथ स्वास्थ्य कर्मियों के साथ पुलिस कर्मियों के साथ जब भी इनको आदेश होता है निस्वार्थ भाव से कार्य करते हैं चाहे वह सैनिटाइजर नगर में छिड़कना हो नगर के अंदर जागरूकता रैली निकालना हो या फिर रात में इमानदारी से गस्त देना हो सभी कार्य बहुत ही शिद्दत और इमानदारी से यह ग्राम रक्षा समिति के सदस्य करते आए हैं ग्राम रक्षा समिति के प्रधान जगदी शलो लील ने बताया की शासन हमें प्रशंसा पत्र दिया है यह हमारे लिए बहुत ही प्रशंसनीय कार्य है और हम शासन से एवं पुलिस विभाग से निवेदन करते हैं कि हमें मानदेय भत्ता प्रारंभ किया जाए कम से कम हम जब ड्यूटी देते हैं उस समय का मानदेय बता तो देना ही चाहिए क्योंकि हमारे भी बीवी बच्चे परिवार हैं हम समय निकाल कर के हमारा काम खोटी करके हम शासन और प्रशासन के आदेशों का पालन करते हैं तो हमारा भी हक बनता है कि हमें भी शासन पुलिस प्रशासन मेहनत करते हैं ईमानदारी से कार्य करते हैं तो उसका प्रतिफल स्वरूप हमें मानदेय बता भी देना चाहिए एवं साल में कम से कम एक बार हमें वर्दी जूते मोजे बेल्ट बिसिल स्वयं की एवं नगर की सुरक्षा के लिए शस्त्र प्रधान के जावे ताकि ग्राम रक्षा समिति के सदस्य और तन मन नगर की आम जनता की एवतशासन प्रशासन की सेवा करेंगे एवं कोविड-19 की गाइडलाइन के पालन करवाने में हम 24 घंटे उपस्थित है!

Related Post