Latest News

1 साल बाद भी किसान बाकी मुआवजा राशि के लिए भटक रहे है

neemuch headlines September 3, 2020, 2:59 pm Technology

मनासा! नीमच जिले में पिछले वर्ष मनासा विधान सभा में अतिव्रष्टि को लेकर कसानो को फसल मुआवजा मिलना था मगर कुछ को मिला ओर बाकी कुछ को किसानों को 25% राशि ही वितरत हूई! उसके बाद आज एक साल बीत जाने के बाद भी किसान मुआवजे के लिए भटक रहा है जिसको लेकर राजनिती भी बहुत हूई थी! जिसमे सिस्टम अपडेट मे गडबडी से कई किसानो को डबल तीबल राशि पहुच गई थी! जिससे बैंको मे किसाने के खाते सिल कर वापस रुपये लिये गये थे! जिसके बाद उलजन मे फ़सी राशी मे 25% राशि ही बाटी गई जो राशि किसानो अभी तक लटकी पडी है! जिसके बाद लांकडाउन लगने बाद किसानो को बकाया राशि आज तक वितरण नही हूई! लांकडाउन मैं अनलॉक के चौथे चरण में प्रवेश होने के बावजूद भी अब पुरी तहर से खुलन के आसार है! परंतु शासन प्रशासन का ईस और कोई ध्यान नही इल लांकडाउन मे हर किसान मजदुर हो! या व्यापारी सब कि हालते बडी दुखदायी रही! वही इस वर्ष मे अल्प वर्षा से कई किसानो ने अपनी सुखी फसल कि हकाई कि तो कही आधे अधुरे खेतो मे फसले खडी है! जिसमे कई तरह के वाइरस बिमारी होने के कारण खडी फसल मे पैधै के पत्ते पिले सफेद होकर पैधो ने बिज ही नही लिया तो कही पत्तो पर झल्लीया गटर वटर एसी कई बिमारी से ग्रसित फसले खडी है! इस वर्ष चंबल के गेट भी खुले पर मनासा विधान सभी मे 60% एरिये मे नाले तक मे पानी नही आया! और 15 अगस्त तक मनासा रामपुरा तहसिल दोनो सुखाग्रस्त घोषित होना! थी जो अब तक नही हूंई वही काग्रेस शासन मे जिस तरह बिजेपी कि सक्रियता थी वैसी बिजेपी शासन ने काग्रेस धरातल पर सघंर्ष कर रही है! वही काग्रेस के चंद्रशेखर पालिवाल ने अपने अपने कार्यक्रताऔ के साथ मिलकर बाकी 75% बकाया राशि को लेकर एस डिए को ग्याप दिये थे! क्या ऐसे मे किसानी कि एवं जिनके मकान सा अन्य क्षती के मुहावजा राशि क्या अब वितरिण होगी! होगी तो कब तक होगी! यह एक बडा सवाल है! देखना है कि विपक्ष कब जागता है! और किसान का बकाया 75% बकाया मुआवजा राशि का भुगतान वितरित होता है!

इनका कहना:- मेने आते ही फाईल देखी थी 15 दिन पहले कुछ लोग इस विषय मे लेकर आये थे अभी हमारे यहा बजट नही है! जैसे ही शासन से बजट आता है! तो तहसिलदार से कह कर बटवा दि जावेगी! -मनिष जैन,एसडीएम, मनासा

Related Post