Latest News

लंबे समय से नकली 30 नंबर बीड़ी की तस्करी कर रहा एक युवक धराया, कॉपीराइट एक्ट व 420 में मामला दर्ज

हेमंत मेहरा August 27, 2020, 7:49 pm Technology

पिपलियामंडी। आज गुरुवार को 30 नंबर चेकिंग ऑफिसर हरगोविंद सिंह राठौड़ ने पिपलिया पुलिस को सूचना कर बताया कि संदीप पिता कचरूलाल धनोतिया निवासी विराट कॉलोनी टीलाखेडा जोकि लंबे समय से नकली बीड़ी 30 नंबर की तस्करी कर रहा है उस के बाद पिपलिया पुलिस ने मनासा रोड स्थित दुकान धनोतिया किराना स्टोर पर दबिश देकर के 3 कार्टून नकली 30 नंबर बीड़ी के जप्त किए, वही साथ में 51 नंबर नकली बीड़ी के 25 पैकेट के लगभग भी जप्त किए, चौकी प्रभारी S.K. झाझोट ने बताया कि युवक के खिलाफ धारा 420 व कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

आमजन की सेहत से खिलवाड़:- नकली बीड़ी का कारोबार की सूचना पर पुलिस में की कार्रवाई, नकली बीड़ी सेहत के लिए खतरनाक है जिसे कैंसर का खतरा बना रहता है ऐसे में जब यह माल नकली ही नकली मार्केट में बिक रहा है तो यह स्वास्थ्य के लिए कितना खतरनाक है इसके लिए प्रशासन को ऐसे नकली कारोबारीयो के खिलाफ गंभीर होना चाहिए! खासकर आमजन की सेहत को नुकसान पहुंचाने वाले कारोबारियो पर।

राजस्थान से जुड़े है तार:- सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार संदीप धनोतिया लंबे समय से आसपास के क्षेत्र गावो में नकली 30 नंबर बीड़ी ओर 51 नम्बर बीड़ी बेच रहा था, जिसको आज 30 नंबर चेकिंग ऑफिसर की शिकायत पर पिपलिया पुलिस ने धर दबोचा और मामला दर्ज किया। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया युवक काफी समय से नकली बीड़ी बेचने का धंधा करता था जिससे संबंधित डिस्ट्रीब्यूटर को लाखों रुपये का घाटा हो रहा था। इस संदर्भ में 30 नम्बर बीड़ी चेकिंग ऑफिसर हरगोविंद सिंह राठौर ने पुलिस को दी शिकायत के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर नकली बीड़ी बेचने वाले का भड़ा फोड़ दिया। जिस व्यक्ति के पास से यह नकली बीड़ी की खेप पकड़ी गई है।

Related Post