नीमच। आज दिनांक 18 अगस्त को ट्रू नेट लेब, निषाद लेब भोपाल, ओर रतलाम लेब से कुल 223 सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमे नीमच जिले की कुल 13 पॉजिटव है। 1 जिले से बाहर की पॉजिटीव रिपोर्ट है।
पॉजिटीव-
1 ग्राम चपलाना मनासा
1 ग्राम कराड़िया महाराज
1 शांति नगर नीमच
1 विकास नगर नीमच
1 टीचर कॉलोनी नीमच
1 ग्राम रेवली देवली
1 बघाना
1 गोकुलधाम कॉलोनी
1 तिलक मार्ग नीमच
2 इन्दिरा नगर
1 CRPF चौराहा बंगला नम्बर 46
1 अठाना जावद
जिले से बाहर की 1 पॉजिटीव चितौड़गढ़ की है।